Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22651-22712 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22774-22810/22861 पर है। वहीं पहला बेस 22391-22411 पर है जबकि बड़ा बेस 22244/22291-22343 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि काफी जोरदार रोलओवर रहा। 81% से बढ़कर 84%, लगातार पांचवे महीने निगेटिव क्लोजिंग रही। कल भी रैली में बिकवाली की रणनीति ने काम किया और आखिरी चरणों में फिर टूटा है। FIIs की बिकवाली काफी कम, इंडेक्स खरीदा, 1.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट से सीरीज शुरू की। निफ्टी IT की सेहत खराब है और निफ्टी बैंक भी 49000 को पार नहीं कर पाया।
22600-22700-22800 जोन पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली और 22400-22500 पर पुट राइटर्स का कब्जा है। आज सतर्क होकर ट्रेड करें। सीरीज का पहला दिन, चौंका सकता है। 22651/22712 के नीचे बिकवाली करें और हर रैली में बिकवाली करें इसके लिए लक्ष्य- 22391-22411 पर है। 22391-22411 पर ट्रेड को चेक करें, यहां पुट राइटर्स का कब्जा है।
उन्होंने आगे कहा कि सीरीज का पहला दिन अगले कुछ दिन का टोन सेट करेगा। 22391-22411 के नीचे 22048 का रास्ता खुलेगा। 22712 के ऊपर निकले तो ही कुछ रात मिलेगी, शॉर्ट कवरिंग के चांस है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48890-49117/210 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49413-49545/49756 पर है। वहीं पहला बेस 48388-48510 पर है जबकि बड़ा बेस 47710/47991-48110 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि रोलओवर बढ़े लेकिन प्राइस फ्लैट रहा और 82% रोलओवर हुए। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक में रोलओवर सेटअप बेहतर नजर आ रहा है। अच्छी खबरों के बावजूद निफ्टी बैंक 49000 पार नहीं कर पाया। साफ कहा था SBI पर नजर रखें, ये टोन सेट करेगा, HDFC बैंक 200 DEMA होल्ड कर रहा है।
आखिरी घंटे में पहले रजिस्टेंस से टूटा है और 49000 कॉल राइटर्स का जोन है। 48000 पुट राइटर्स का जोन, यही टेक्निकल बेस भी है। पहले रजिस्टेंस के नीचे बेचें। हर रैली में बेचें और लक्ष्य 47710/47991-48110 पर है। 47991-48110 पर ट्रेड चेक करें। इसके नीचे जनवरी के निचले स्तर टेस्ट हो सकते हैं।
Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com