भारत-पाकिस्तान समेत इन 4 देशों में भूकंप के झटके, कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake: भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तीन घंटे के अंदर दो देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले आधी रात को नेपाल में भूकंप आया, जिसके झटके बिहार और उसके कई इलाकों में महसूस किए गए। अब उसके कुछ ही घंटो के बाद भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप आ गया। जिससे लोगों में दहशत है।

नेपाल के बाद पाकिस्तान की हिली धरती

कुछ ही घंटो के अंतराल में दो जगह भूकंप आ गया। पहले 28 फरवरी को ही आधी रात को करीब 2:30 बजे नेपाल में भूकंप आया। इसके झटके बिहार और उसके कई इलाकों में भी महसूस किए गए। इसके बाद पाकिस्तान में सुबह-सुबह आए भूकंप से लोगों की आंख खुली। वहीं अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: आधी रात को फिर कांपी धरती, नेपाल में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी महसूस हुए झटके

भूकंप का केंद्र कहां

National Center for Seismology के अनुसार, पड़ोसी राज्य पाकिस्तान में 28 फरवरी 2025 की सुबह 5 बजकर 12 मिनट 52 सेकेंड पर भूकंप आया। इसका केंद्र धरती से 10 किलोंमीटर नीचे पाकिस्तान में था। 4.5 तीव्रता के इस भूकंप से धरती हिलने लगी।

भूंकप के झटकों से खुली लोगो की नींद

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई। वहीं कुछ लोगों को तो इसका एहसास भी नहीं हुआ। लेकिन जिन लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए उनमें दहशत देखने को मिली। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए और सभी के चेहरों पर डर साफ नजर आ रहा था।

तिब्बत में भी भूकंप

पहले नेपाल में फिर बिहार और उसके कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद पाकिस्तान में और अब तिब्बत में भी भूकंप आ गया है। तिब्बत में आए भूकंप की तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। वहां के लोगों में भी डर का माहौल देखा गया। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि बार-बार भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं। कहीं ये किसी बड़ी आपदा का संकट तो नहीं है।

नेपाल में भूकंप

सबसे पहले नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आधी रात को करीब 2:30 बजे आए भूकंप से धरती हिल गई जिसका असर बिहार और उसके कई इलाकों पर भी दिखा। 5.5 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र नेपाल में ही 10 किलोमीटर धरती के नीचे रहा।

यह भी पढ़ें: बिहार और बिहारियों को गाली देनी वाली टीचर Deepali Shah क्यों हुई सस्पेंड!

Current Version

Feb 28, 2025 07:15

Edited By

Hema Sharma

Read More at hindi.news24online.com