Earthquake in Nepal Magnitude Shock in Bihar Patna Supaul Bhagalpur Darbhanga Samastipur

Earthquake in Bihar: नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए हैं. गुरुवार (27 फरवरी) की देर रात 2 बजकर 36 मिनट के करीब नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड के आसपास 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी. 

भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. पहली बार काठमांडू के पास तो दूसरी बार भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया. भूकंप के झटके का एहसास पटना से लेकर सुपौल तक हुआ है. खबर है कि भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में भी लोगों ने झटका महसूस किया है. जानमाल की क्षति नहीं हुई है. सुपौल में गुरुवार की देर रात करीब 2:37 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया है.

…तो सभी लोग सो रहे थे

बिहार के कई जिलों में आए भूकंप के झटके को बहुत कम लोगों ने महसूस किया है. रात का समय होने के कारण अधिकतर लोग गहरी नींद में थे. हालांकि कुछ लोगों को झटकों ने अचानक जगा दिया. कुछ लोगों ने महसूस किया कि उनके बिस्तर और घर की दीवारें हिलीं हैं. सुपौल में डर के कारण कई लोग घरों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ ही क्षण में कंपन शांत हो गया.

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने अभी तक किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं दी है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें डर का एहसास हुआ और कुछ घरों में सामान भी हिला है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी. बंगाल और सिक्किम के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया है.

यह भी पढ़ें- सदस्यता बहाल होने पर ‘पुष्पा’ स्टाइल में दिखे सुनील सिंह, नीतीश कुमार पर बरसे, कहा- ‘झुकेगा नहीं’

Read More at www.abplive.com