Doge Head Elon Musk: अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने देश की मौसम और विज्ञान एजेंसी NOAA के प्रमुखों से उन कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा है, जिन्होंने अपने काम का ब्यौरा नहीं दिया है. इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दी गई है.
ताजा घटनाक्रम तब सामने आया है जब सभी सरकारी कर्मचारियों से ईमेल के जरिए पिछले हफ्ते उनके काम के बारे में पूछा गया था. मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने ये भी कहा कि आदेश का पालन न करने वाले कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. कर्मचारियों से पांच बुलेट पॉइंट में अपने काम की लिस्ट बनाने को कहा गया था.
काम की लिस्ट नहीं देने वाले कर्मचारियों की नौकरी को खतरा
राष्ट्रीय मौसम सेवा की देखरेख करने वाले एनओएए के अधिकारियों के पास दोषी कर्मचारियों के नाम पेश करने के लिए बुधवार शाम 4:00 बजे तक (गुरुवार को भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे) का समय था. यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने कहा था कि जिन कर्मचारियों ने जवाब नहीं दिया है, वे अपनी नौकरी को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे उनके जवाब न देने से खुश नहीं हैं.
एलन मस्क ने पिछले सप्ताह भेजा था ईमेल
मस्क ने पिछले सप्ताह शनिवार को ईमेल भेजा था और कर्मचारियों के जवाब के लिए इस हफ्ते सोमवार तक की समय-सीमा तय की थी, जिसके कारण संघीय नौकरशाही में भ्रम फैल गया और गोपनीयता के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई. विदेश विभाग, रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग जैसी कई एजेंसियों के प्रमुखों ने अपने कर्मचारियों से मस्क के ईमेल का जवाब न देने को कहा था.
ये भी पढ़ें: व्हाइट हाउस के गेट से वापस किये गए पत्रकार, एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, ट्रंप के इस फैसले पर मीडिया संस्थानों ने क्या कहा
Read More at www.abplive.com