Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रयागराज में महाकुंभ के संपन्न होने का भी ऐलान कर दिया गया. महाकुंभ सम्पन्न होने को लेकर एबीपी न्यूज ने फोन कॉल के माध्यम से NDA के साथी और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ आयोजन सफल समापन को लेकर अपनी बात रखी है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महाकुंभ आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह आसान नहीं की एक अवधि के दौरान 66 करोड़ से अधिक लोगों को सकुशल उनके धार्मिक आयोजन को संपन्न करा दिया जाए.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी, पुलिस के अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं. बिना कोई गोली लाठी डंडा चलाएं उन्होंने प्रेम की भाषा के साथ सभी श्रद्धालुओं को सम्मान पूर्वक उनके धार्मिक आयोजन को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
PM और CM ने एक साथ सभी जातियों को इकट्ठा कर दिया
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और ग्राउंड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मॉनीटरिंग इस कुंभ को सकुशल संपन्न कराने में कारगर साबित हुई. भारत में अलग-अलग संस्कृति विरासत भाषा को मानने वाले लोग हैं. लेकिन सभी जाति को संगम के तट पर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार ने इकट्ठा कर दिया, महाकुंभ के दौरान कोई भेदभाव नहीं दिखा. यह बहुत बड़ी बात है. दुनिया के समक्ष केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक उदाहरण पेश कर दिया है.
अखिलेश यादव के बयान का दिया जवाब
गांधी और ठाकरे परिवार के कुंभ में न जाने वाले सियासी हलचल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबके अपने-अपने विचार हैं. बहुत से लोग चोरी चुपके भी संगम में पहुंचकर स्नान कर आए, कुछ लोग खुलेआम गए. जो नहीं गए संगम में स्नान करने उन लोगों के लिए क्या कहा जाए. सपा नेता अखिलेश यादव के सच को छुपाने वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में जो घटना हुई, मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना है, जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है. हमारा पूरा प्रयास है कि जो भी सहयोग सरकार की तरफ से उन परिवार को प्रदान किया गया है, हम जल्द से जल्द परिवार तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM योगी से सम्मान पाकर गदगद हुए सफाई कर्मचारी, कहा- ‘यह हमारे लिए गर्व की बात’
Read More at www.abplive.com