Blinkit के CEO, Albinder Dhindsa ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि ब्लिंकिट पर MacBook Air, iPad, AirPods, Apple Watch और एपल की एक्सेसरीज की क्विक डिलीवरी की जाएगी। कंपनी का 10 मिनटों के अंदर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने का दावा है। यह सर्विस शुरुआत में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पुणे, लखनऊ और कोलकाता में उपलब्ध होगी। इस सर्विस का दायरा जल्द कई अन्य शहरों तक बढ़ाया जा सकता है।
हाल ही में ब्लिंकिट ने इलेक्ट्रॉनिक्स की 10 मिनट में डिलीवरी की सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में शुरू किया था। Dhindsa ने बताया था कि स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स की सिर्फ 10 मिनटों में डिलीवरी की जाएगी। Xiaomi और Nokia की बेस्ट सेलिंग रेंज की दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में डिलीवरी के लिए इन कंपनियों के साथ ब्लिंकिट ने टाई-अप किया है। उन्होंने बताया था कि इस सर्विस में iPhone 16, Redmi 13 5G, Redmi 14C और Nokia 105 की डिलीवरी शामिल होगी। इसमें जल्द ही अधिक स्मार्टफोन्स और ब्रांड्स को जोड़ा जाएगा। इनमें से कई हैंडसेट्स पर कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।
इससे पहले ब्लिंकिट ने लैपटॉप, प्रिंटर, मॉनिटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की सिर्फ 10 मिनटों में डिलीवरी की सर्विस शुरू करने की जानकारी दी थी। इनमें HP के लैपटॉप, Lenovo, MSI और Zebronics के मॉनिटर्स और Canon और HP के प्रिंटर शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स में से अधिकतर की डिलीवरी ब्लिंकिट के बड़े ऑर्डर के फ्लीट से होगी। इस सर्विस में जल्द ही ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स की संख्या को बढ़ाया जएगा। ब्लिंकिट ने गुरूग्राम में क्विक-रिस्पॉन्स एंबुलेंस सर्विस की भी शुरुआत की है। इसका लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में भरोसेमंद इमरजेंसी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराना है। पिछले वर्ष के अंत में ब्लिंकिट ने Zepto Cafe को टक्कर देने के लिए 10 मिनट में फूड की डिलीवरी वाले ऐप Bistro को लॉन्च किया था। न्यू ईयर ईव पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक प्रति मिनट और प्रति घंटे के ऑर्डर्स प्राप्त किए थे।
Read More at hindi.gadgets360.com