भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल तीन बार और हो सकता है मुकाबला, अब इस टूर्नामेंट की शुरू हुई तैयारी

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले

Image Source : AP
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। जब भी दोनों के देशों के बीच मैच होता है, तो उत्साह और तनाव अपने चरम पर होता है। अभी दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब इस साल तीन बार और भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले फैंस को देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें एशिया कप 2025 में तीन बार भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं और इसकी बड़ी जानकारी सामने आई है।

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें कुल 19 मुकाबले होंगे और इसे सितंबर के दूसरे से चौथे हफ्ते के बीच में खेला जा सकता है। लेकिन अभी तक इसके वेन्यू और तारीखों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा आठ टीमें – श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग हिस्सा लेंगी। पिछली बार नेपाल ने भी हिस्सा लिया था, जो इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। 

पिछली बार भारत ने मारी थी बाजी

पिछली बार एशिया कप 2023 में हुआ था। तब इसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। पिछली बार की तरह ही इस बार भी एशिया कप में 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। सुपर-4 राउंड की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार ग्रुप स्टेज में, एक बार सुपर-4 में मुकाबला हो सकता है। वहीं अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो फाइनल में पहुंच जाएंगी और फाइनल में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। इस तरह से साल 2025 में अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 

सेमीफाइनल में पहुंचना तो बहुत दूर की बात, बांग्लादेश की टीम भी रही पाकिस्तान से आगे

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in