
हर साल सूर्य और चंद्र गहण लगते हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण की घटना शुभ नहीं मानी जाती है. यही कारण है कि हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान सूतक के नियमों का पालन किया जाता है और कई तरह के कार्य वर्जित होते हैं.

बात करें साल के पहले ग्रहण की तो मार्च 2025 में साल का पहला ग्रहण लगने वाला है, जोकि चंद्र ग्रहण होगा. 14 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली पर ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है.

14 मार्च को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण दिन में लग रहा है, इसलिए यह भारत में दृश्यमान नहीं होगा और ना ही सूतक लगेगा.

बता दें कि जिस स्थान पर ग्रहण दिखाई देता है, वहीं सूतक भी मान्य होता है. भारत में दिखाई न देने के कारण चंद्र ग्रहण का सूतक यहां नहीं लगेगा.

सूतक मान्य न होने के कारण होली पर भी चंद्र ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसलिए 14 मार्च को आप होली भी खेल सकते हैं, पूजा-पाठ भी कर सकते हैं और फाल्गुन पूर्णिमा से जुड़े सभी धार्मिक कार्य भी कर सकते हैं.

लेकिन ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, ग्रहण शब्द का अर्थ नकारात्मक से होता है. ऐसे में धार्मिक कार्यों पर तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन राशियों पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Published at : 27 Feb 2025 06:33 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com