Crypto Market in fear due to Tariff Decisions of Donald Trump, Bitcoin Price less than USD 86,000, Ether in Major loss

अमेरिका में प्रेसिडेंट Donald Trump की अगुवाई वाली सरकार के टैरिफ को लेकर फैसलों से क्रिप्टो मार्केट में गुरुवार को भारी गिरावट था। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस 3.30 प्रतिशत से अधिक घटा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से बिकवाली और मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों के कमजोर होने से सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस तीन प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 86,317 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 4.5 प्रतिशत से अधिक का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,362 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Cronos, Stellar, Monero, Solana, BNB, Tron, Chainlink, Ripple और XRP शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन चार प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 2.82 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

ट्रंप के यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने से क्रिप्टो मार्केट मार्केट गिरावट हुई है। बिटकॉइन के लिए लगभग 80,000 डॉलर पर सपोर्ट है। क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत से अधिक की है। पिछले सप्ताह क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit के सिस्टम में सेंध लगाकर हैकर ने लगभग 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टोकरेंसीज को चुराया था। इसका क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इसे क्रिप्टोकरेंसीज की सबसे बड़ी चोरी बताया जा रहा है। Bybit की हैकिंग में Ether की चोरी की गई है। इससे Ether का प्राइस काफी टूटा है। 

Bybit के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Ben Zhou ने बताया था कि हैकर ने एक्सचेंज के ऑफलाइन Ethereum वॉलेट्स में से एक का कंट्रोल ले लिया था। हालांकि, इस हैकिंग में एक्सचेंज को हुए कुल नुकसान का पता नहीं चला है। Bybit को लगभग 1.5 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। हैकर ने चुराई गई क्रिप्टोकरेंसीज को बेचना शुरू कर दिया है। इस क्रिप्टोकरेंसी को नए एड्रेस पर मूव कर बेचा जा रहा है। हाल ही में ByBit ने बताया था कि उसने भारत में नौ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना चुकाया है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने रूल्स का पालन नहीं करने की वजह से दुबई के इस एक्सचेंज पर जुर्माना लगाया था। ByBit ने कहा था कि उसने जुर्माने का भुगतान करने के साथ ही रेगुलेटरी कमियों को भी पूरा कर लिया है। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Solana, Demand, Market, Donald Trump, Bitcoin, Government, BNB, Dubai, Litecoin, Bybit, Tariff, Europe, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com