Jos Buttler Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गई. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. इससे पहले जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है. बहरहाल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की कप्तानी खतरे में पड़ गई है? चैंपियंस ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद जोस बटलर की कप्तानी छीन सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद जोस बटलर ने अपनी कप्तानी के अलावा भविष्य पर प्रतिक्रिया दी.
‘इस समय कोई भावनात्मक बयान नहीं दूंगा, लेकिन…’
अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद जोस बटलर ने कहा कि इस समय कोई भावनात्मक बयान नहीं दूंगा, लेकिन सारी संभावनाएं खुली हैं, मेरी कप्तानी पर बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीता था, लेकिन इसके बाद जोस बटलर की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इन 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में नाकामी के बाद जोस बटलर की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. बहरहाल, अब जोस बटलर का मानना है कि कप्तानी पर सारे संभावनाओं के द्वार खुले हैं.
‘यह शानदार मैच रहा, लेकिन हारने वाली टीम का हिस्सा…’
अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद अंग्रेज कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह बेहद निराश करने वाला है. मुझे लगा कि हमारा पलड़ा भारी है. बहरहाल, यह शानदार मैच रहा, लेकिन हारने वाली टीम का हिस्सा रहना निराशजनक रहा. जोस बटलर ने कहा कि हमारी टीम 48वें ओवर तक मैच में थी, लेकिन जेमी ओवरटन के विकेट के बाद मैच बदल गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इसके बाद हमारे लिए चीजें मुश्किल होती गईं.
ये भी पढ़ें-
AFG vs ENG: ‘अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में…’, इंग्लैंड को हराने के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या-क्या कहा?
Read More at www.abplive.com