Railway Minister Prayagraj Kumbh Mela 2025 Indian Railways Train Operations Inspection UP Yogi Adityanath ann

Railway Minister Prayagraj Visit: महाकुंभ के समापन के कुछ घंटे बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने प्रयागराज जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. रेल मंत्री ने रेलवे की अलग-अलग यूनिट्स की ओर से किए गए कामों का जायजा लिया और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने महाकुंभ के दौरान बेहतर काम करने वाले रेलकर्मियों की सराहना की, उनकी पीठ थपथपाई और कुछ को सम्मानित भी किया. रेल मंत्री ने कर्मचारियों से हाथ मिलाकर उनके योगदान को सराहा और कुछ कर्मचारियों को गले लगाकर उनकी मेहनत की तारीफ की.

महाकुंभ के लिए रेलवे ने किया 16,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन

रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर रेलवे के सामने बड़ी चुनौती थी. रेलवे ने इस दौरान प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से 16,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार रेलवे की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे. रेलवे ने इस मेगा इवेंट के लिए कई साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी, जिससे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी.

अगले कुंभ के लिए रेलवे ने अभी से शुरू की योजना

रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान किसी भी इंजन, कोच या ट्रैक में कोई खराबी नहीं आई, जिससे ये आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ. उन्होंने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की वजह से महाकुंभ का संदेश दुनिया तक पहुंचा. साथ ही ये भी कहा कि 6 साल बाद होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे अभी से योजनाएं बनाएगा और बड़े स्तर पर तैयारी करेगा.

रेल मंत्री ने CM योगी को दी सफल आयोजन की शुभकामनाएं

रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान साढ़े चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में सफर किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रयागराज दौरे के दौरान रेल मंत्री ने झांसी जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के यात्रियों से भी बातचीत की. उनके इस दौरे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और बाकी सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरे से रेलवे कर्मचारियों का हौसला बढ़ा और उनके समर्पण को सम्मान मिला.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

Read More at www.abplive.com