Shani Asta 2025: शनि ग्रह 28 फरवरी, 2025 शुक्रवार को अस्त हो रहे हैं. शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि कुंभ राशि में 28 फरवरी शाम 7.06 मिनट पर अस्त होंगे. शनि अगलने 40 दिन तक अस्त रहेंगे और 9 अप्रैल को उदय होंगे.
शनि कुंभ राशि में अस्त होकर सूर्य के साथ युति करेंगे. सूर्य इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं.सूर्य और शनि एक दूसरे के शत्रु हैं ऐसे में शनि अस्त होने के बाद भी कई राशियों के लिए यह समय कष्टकारी होने वाला है.
शनि अस्त 2025 से इन राशियों पर असर
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने होगा. इस दौरान आपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. लेन-देन में सावधानी बरतें, आपका पैसा कहीं अटक सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
शनि अस्त होने से वृषभ राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपकी टेंशन और अधिक बढ़ सकती हैं जो आपके लक्ष्य और आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकती है. काम का दवाब बना रहेगा.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले अपने रिश्तों का विशेष तौर पर ख्याल रखें. वर्कप्लेस पर विवाद से दूरी बनाकर रखें, साथ ही अपनी वाणी में मधुरता बनाएं रखें. किसी भी निर्णय को लेने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को इस दौरान अगर प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली थी, तो इन सभी कार्यों में रुकावट आ सकती है. आप जो भी कार्य करेंगे उससे आप संतुष्ट नहीं हो पाएंगे. नौकरी में आपको अच्छा नहीं लगेगा और बदलाव करने का मन बना सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के रिश्ते भाई-बहनों के साथ इस दौरान प्रभावित हो सकते हैं. जॉब करने वालों पर कार्य का दवाब बना रहेगा. आपको मेहनत अधिक करनी होगी. हेल्थ का विशेष ख्याल रखें.
Shani Asta 2025: महाशिवरात्रि के बाद शनि होंगे अस्त, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा क्या असर देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह
Read More at www.abplive.com