
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोप में इसके 128GB वेरिएंट की कीमत €549 (लगभग 50,200 रुपये) और 256GB मॉडल की कीमत €609 (लगभग 55,700 रुपये) बताई जा रही है. वहीं, अमेरिका में यह फोन $499 (करीब 43,400 रुपये) में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इसके 128GB मॉडल की कीमत $679 (करीब 59,100 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत $809 (लगभग 70,500 रुपये) होने की संभावना है.

भारत में Pixel 9a की आधिकारिक कीमत अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह Pixel 8a की कीमत में ही बाजार में आ सकती है. Pixel 8a को भारत में 52,999 रुपये (128GB) और 59,999 रुपये (256GB) में लॉन्च किया गया था.

अगर Google अपनी पिछली प्राइसिंग स्ट्रेटजी को बनाए रखता है तो Pixel 9a का 128GB वेरिएंट 52,999 रुपये और 256GB वेरिएंट 64,000 रुपये में आ सकता है. दोनों स्टोरेज मॉडल्स के बीच 10,000 रुपये से ज्यादा का अंतर देखने को मिल सकता है.

हाल ही में सामने आए लीक वीडियो में Pixel 9a के संभावित डिज़ाइन का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि Google इस बार पारंपरिक बार-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक स्लीक और फ्लश-बैक डिज़ाइन पेश करेगा.

वीडियो में दिखाए गए फोन के रियर पैनल पर मैट फिनिश के साथ सेंटर में Google लोगो दिया गया है. इसके कैमरा मॉड्यूल को बॉडी में ही इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यह पिछले Pixel फोनों से अलग दिखता है.

Pixel 9a में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,700 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. हालांकि, इसके बेज़ल Pixel 9 सीरीज़ की तुलना में मोटे हो सकते हैं.

इसमें Google Tensor G4 चिपसेट, 8GB LPDDR5X रैम, और 128GB/256GB स्टोरेज (UFS 3.1 टेक्नोलॉजी) मिल सकती है. यह Android 15 पर चलेगा और 7 साल तक सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की उम्मीद है.

फोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की संभावना है. वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Published at : 26 Feb 2025 06:06 PM (IST)
Tags :
Google Pixel 9a TECH NEWS HINDI
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com