Upper Circuit Stocks: ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, इस एक खबर से झूम उठे निवेशक – thangamayil jewellers shares hits upper circuit of 20 percent snaps 7 day losing streak why

Upper Circuit Stocks: थंगमयिल ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 25 फरवरी को जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह अपनी 20 पर्सेंट की अपर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में पिछले 7 दिनों से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। बीते सात दिनों में इस स्मॉलकैप ज्वैलरी कंपनी के शेयर 15% तक टूट चुके थे, लेकिन मंगलवार को अचानक इसमें तेजी देखी गई।

इस उछाल की मुख्य वजह कंपनी के एक नए शोरूम के उद्घाटन को बताया जा रहा है। थंगमयिल ज्वेलर्स ने रविवार 23 फरवरी को चेन्नई के टी नगर इलाके में अपना नया स्टोर खोला। कंपनी ने बताया कि शोरूम के पहले ही दिन 16.12 करोड़ रुपये की शानदार बिक्री हुई, जिसमें सोना, चांदी, हीरे और अन्य आभूषणों की जबरदस्त डिमांड रही। इस दौरान 7,250 ग्राहक शोरूम पहुंचे, जिससे कंपनी की ग्रोथ को लेकर सकारात्मक संकेत मिले।

इससे पहले थंगमयिल ज्वेलर्स के मैनेजमेंट ने 6 फरवरी को हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा था कि FY25 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 24% से अधिक रहने की उम्मीद है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने 510 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंज़ूरी दी है, जो मार्च के अंत तक पूरा होगा। यह फंड मुख्य रूप से स्टोर विस्तार योजना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कंपनी के विकास की संभावनाएं और बेहतर हुई हैं।

मंगलवार को थंगमयिल ज्वेलर्स का शेयर 20% की तेजी के साथ 1,863 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, यह अपने 2,567 रुपये के उच्चतम स्तर से अभी भी 27% नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन निवेशकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।

हालिया दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1132.46 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 72 फीसदी बढ़कर 48.19 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही की तुलना में 63% बढ़कर 83.2 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- Goldman Sachs on Telecom : यहां से 70% तक टूट सकता है वोडाफोन आइडिया, जानिए एयरटेल और इंडस टावर्स पर क्या है राय?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com