Chhaava Box Office Day 13: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ऐतिहासिक ड्रामा ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं 13वें दिन इसने कितना कमाया.
Chhaava Box Office Day 13: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पीरियड ड्रामा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालती है. इसमें दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे शानदार कलाकार भी हैं. आइये जानते हैं 13वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की.
छावा ने कितना किया कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक छावा ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 13वें दिन 12.4 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 375.65 करोड़ हो गया. मूवी के शुरुआती कमाई भी धांसू रही थी. जहां इसने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं पहले वीक में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Chhaava Box Office Collection Day 1: 31 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 2: 37 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 3: 48.5 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 4: 24 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 5: 25.25 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 6: 32 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 7: 21.5 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 8: 23.5 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 9: 44 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 10: 40 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 11: 7.2 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 12: 18.5 करोड़
- Chhaava Box Office Collection Day 13: 12.4 करोड़
Chhaava Total Collection 375.65 करोड़
छावा के बारे में
पीरियड ड्रामा छावा, महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़ने के बाद विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Read More at www.prabhatkhabar.com