WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने UP को 8 विकेट से रौंदा, पाइंट्स टेबल में टॉप पर जमाया कब्जा

WPL 2025

Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस

WPL 2025: नेट स्किवेर ब्रंट और हेली मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2025) में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराया। नेट स्किवेर ब्रंट ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे मुंबई ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 142 रनों पर रोक दिया। नेट स्किवेर ब्रंट ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया और 13 चौकों की बदौलत 44 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोके।  हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 59 रन बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की और इस तरह मुंबई की टीम 17 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि यूपी वारियर्स चौथे स्थान पर बना हुआ है।

हेली मैथ्यूज को मिला जीवनदान

इस मैच में हेली मैथ्यूज को सोफी एक्सेलेटन ने जीवनदान दिया था, जबकि यास्तिका भाटिया सात डॉट गेंदों के बाद दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद मैथ्यूज और स्किवेर ब्रंट ने पारी को संभाला। साइमा ठाकोर के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े और चिनेले हेनरी के ओवर में 13 रन निकाले। मैथ्यूज ने ग्रेस हैरिस की गेंदों पर भी आक्रामक बल्लेबाजी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर नाबाद लौटी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की शुरुआत तेज रही। पावरप्ले में टीम ने एक विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे, लेकिन एमेलिया केर ने 10वें ओवर में हैरिस को आउट कर दिया। यूपी वारियर्स की ओर से ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने वृंदा दिनेश (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े, लेकिन टीम ने 12 रनों के भीतर चार विकेट गंवा दिए और इससे उबर नहीं सकी।

UP की बैटिंग ने किया निराश

वृंदा और ताहलिया मैकग्रा को संस्कृति गुप्ता ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया, जबकि मैथ्यूज ने 12वें ओवर में UP की कप्तान दीप्ति शर्मा को चलता किया, जिसके बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और UP की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। स्किवेर ब्रंट ने श्वेता सहरावत और चिनेले हेनरी के विकेट झटके। स्किवेर ब्रंट के अलावा, मुंबई के लिए संस्कृति गुप्ता और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास

Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in