Ukraine President to Visit US : अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (25 फरवरी) को कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस हफ्ते शुक्रवार (28 फरवरी) को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अमेरिका के साथ खनिजों का एक बहुत बड़े समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इस दौरान ट्रंप ने कहा, “इस समझौते के बदले में यूक्रेन के लड़ने का अधिकार मिलेगा.”
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका, उसके पैसे और उसके मिलिट्री हथियारों और उपकरणों के बाद यह युद्ध काफी कम समय में बहुत ही पहले खत्म हो गया होता.” उन्होंने आगे कहा, “इस युद्ध विराम के बाद यूक्रेन में शांति स्थापित करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “रूस से युद्ध के दौरान यूक्रेन को दी गई सैन्य सहायता को अमेरिका वापस चाहता चाहता है. इसलिए अमेरिका उसके खनिजों के भंडार तक पहुंचना चाहता है. हमने यूक्रेन को एक बहुत बड़ी समस्या से निपटने में मदद की है, लेकिन अब अमेरिका के करदाताओं को उनका पैसा वापस मिलने जा रहा है.”
यूक्रेन के अधिकारियों ने क्या कहा?
यूक्रेन के अधिकारियों ने बीबीसी से कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ कई दुर्लभ खनिजों का समझौता किया है. इसके अलावा ट्रंप ने सुझाव दिया कि इस सौदे पर साइन करने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका का दौरा करेंगे.”
बीबीसी ने यूक्रेनी सूत्रों के हवाले से कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका को युद्ध से ग्रस्त देश से की हुई अपनी कई मांगों से पीछे हटना पड़ा है. हालांकि, इस समझौते के कई पहलुओं को लेकर आगे भी चर्चाएं की जाएंगी.”
खनिज समझौते को लेकर क्या बोलीं यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री?
संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन के बीच हो रहे इस खनिज समझौते को लेकर यूक्रेन की ओर से उप-प्रधानमंभी ओल्हा स्टेफनिशिना नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने मंगलवार (25 फरवरी) को फाइनेंशियल टाइम्स से कहा, “यह समझौता एक तस्वीर का सिर्फ एक हिस्सा है.” उन्होंने कहा, “हमने कई बार अमेरिकी प्रशासन से सुना है कि यह समझौता एक बहुत ही बड़ी तस्वीर का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है. लेकिन हम अभी भी इस समझौते के बारे और जानकारी जानने का इंतजार कर रहे हैं.”
यह भी पढेंः विवेक रामास्वामी को मिला ट्रंप और मस्क का समर्थन, गवर्नर बनने की राह पर बढ़े आगे, तीसरे भारतीय जो रचेंगे इतिहास
Read More at www.abplive.com