Rekha Jhunjhunwala Portfolio Multibagger Stocks: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक के शेयर इस साल 10 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के दिए टारगेट के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देखना चाहिए क्योंकि मौजूदा लेवल से यह 23 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। मंगलवार 25 फरवरी को बीएसई पर यह 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 178.50 रुपये (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था। वहीं लॉन्ग टर्म में बात करें तो 24 साल में इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया जबकि पिछले साल 9 महीने में ही 55 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था।
Rekha Jhunjhunwala Portfolio के शेयर ने बनाया करोड़पति
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 3,45,30,060 शेयर हैं जो बैंक की 1.42 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस बैंक के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। फेडरल बैंक के शेयर 23 फरवरी 2001 को महज 1.48 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 178.50 रुपये पर है यानी कि 24 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 11960 फीसदी बढ़ाई है और एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये का हो गया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 139.80 रुपये पर था। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और 9 महीने में यह 55 फीसदी से अधिक उछलकर 5 दिसंबर 2024 को 216.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से फिलहाल 17 फीसदी से अधिक नीचे आ गए।
Federal Bank में अब आगे क्या है रुझान?
फेडरल बैंक ने अगले तीन से पांच साल में देश के पांच सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार होने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा बैंक का टारगेट रिटर्न रेश्यो यानी RoA और RoE को सुधारकर टॉप के 3 प्राइवेट बैंकों के करीब ले जाने का है। एसेट पर रिटर्न एनआईएम (नेट इंटेरेस्ट मार्जिन) में सुधार से तेजी आएगी। बैंक ने लक्ष्य तो काफी बड़ा रखा है और इसमें सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि बैंक इस पर काम कैसे करेगा। हालांकि शेयरखान मीडियम से लॉन्ग टर्म में इसे लेकर पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 220 रुपये पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
इंडिया के टॉप 5 प्राइवेट बैंकों में शामिल होगा Federal Bank, सीईओ केवीएस मणियन ने बताया पूरा प्लान
Read More at hindi.moneycontrol.com