अफगान बल्लेबाज ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तूफानी शतक से रचा नया इतिहास, CT में पहली बार हुआ करिश्मा

Ibrahim Zadran

Image Source : AP
इब्राहिम जादरान

AFG vs ENG: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि अफगान टीम का आगाज बेहद खराब रहा। टीम के 3 बल्लेबाज 9 ओवर में 37 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। तीनों विकेट जोफ्रा आर्चर के खाते में गए। एक के बाद एक तीन विकेट गिरने के बावजूद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने दूसरा छोर मजबूती से संभाले रखा और फिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 25 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान इब्राहिम जादरान अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। 

इब्राहिम जादरान ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके बाद 29वें ओवर में दोनों बल्लेबाज 100 रनों की साझेदारी पूरी करने में भी सफल रहे। अगले ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन इब्राहिम जादरान मजबूती से जमे रहे। अगले 7 ओवर में भी जादरान ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। जादरान ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से वनडे करियर का छठा सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बन गए। शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही अफगान बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बेन डकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डकेट ने इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी। इसके कुछ दिन बाद ही जादरान ने 166 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177- इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर (2025)
  • 165 – बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर (2025)
  • 145*- नाथन एस्टल बनाम यूएसए द ओवल (2004)

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए 4 में से 2 टीमें तय हो चुकी हैं जबकि 2 टीमों का बोरिया बिस्तर बंध गया है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश में धुलने के कारण ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है। इस मैच के रद्द होने के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला करो या मरो का मुकाबला बन गया है। यही वजह है कि दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। 

यह भी पढ़ें:

टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास

Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in