भारत के इस राज्य में खेत खरीदने पर सरकार देती है 5 लाख रुपये तक सब्सिडी, जानें क्या है योजना?

India This State Govt Gives Subsidy on Buying Farmland: भारत में लोगों की मदद करने और उनके विकास के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती है। जहां केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरे देश को मिलता है। वहीं, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उस राज्य के नागरिक को मिलता है। भारत के सभी राज्य सरकारे अपने राज्य के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इसी दक्षिण भारते के फेमस राज्य तामिलनाडु की सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नन्निलम महिला नीलम उदामई योजना चलाती है। इस योजना के तहत सरकार राज्य की महिलाओं को कृषि भूमि खरीदने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है।

स्टाम्प ड्यूटी पर भी मिलती है छूट

नन्निलम महिला नीलम उदामई योजना के तहत कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। इसमें स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क से छूट दी गई है। तमिलनाडु सरकार ने नन्निलम महिला नीलम उदामई योजना के जरिए महिलाओं को जमीन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।

—विज्ञापन—

आत्मनिर्भर बनाना है योजना का उद्देश्य

दरअसल, इस योजना का उद्देश्य भूमिहीन आदि द्रविड़ और आदिवासी कृषि मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत किसान टीडीएचसीओ सब्सिडी के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक से कम ब्याज पर ऋण लेकर अपनी जमीन खरीद सकते हैं। क्या आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इसके लिए आवेदन कैसे करना है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: महाशिवरात्रि पर गुजरात के लिए IMD का येलो अलर्ट; भीषण गर्मी की चेतावनी

—विज्ञापन—

योजना के तहत खरीदी गई भूमि पर 100 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क से छूट दी गई है, जिससे कृषि मजदूरों को भूमि खरीदने में वित्तीय सहायता मिलेगी।

Current Version

Feb 26, 2025 15:26

Edited By

Pooja Mishra

Read More at hindi.news24online.com