BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार मंगलवार को दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स 148 प्वाइंट चढ़कर 74 हजार 602 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी सपाट बंद हुआ। निफ्टी बैंक 44 प्वाइंट गिरकर 48,608 पर बंद हुआ। मिडकैप 311 प्वाइंट गिरकर 49,702 पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। PSE, एनर्जी, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। जबकि ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – Bandhan Bank
मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए बंधन बैंक में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 136.20 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 131 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 137.10 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Godrej Consumer
कविता जैन ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गोदरेज कंज्यूमर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1058 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1080 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1050 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का STBT कॉल कॉल – Delhivery
सोनी पटनायक ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए डेल्हीवरी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 262 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 267 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Muthoot Finance Share Price: मुथूट फाइनेंस खोलेगी 115 नई शाखाएं, RBI से मिली मंजूरी, शेयर पर रहेगा फोकस
Trader & Market Expert अमित सेठ का STBT कॉल – DLF
अमित सेठ ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए डीएलएफ में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 658 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 645 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 665 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Dr Reddy’s
रचना वैद्य ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए डॉ रेड्डीज में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1132 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1150 से 1100 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com