Jio AirFiber cheapest plan 2025 know How to Get Free Installation details here

इंटरनेट आज के जमाने में हर किसी की जरूरत है। डिजिटल क्रांति के चलते अब लगभग हर काम ऑनलाइन तरीके से होने लगा है। इसलिए यूजर्स के पास मोबाइल फोन या घर में इंटरनेट की उपलब्धता एक अनिवार्यता बन चुकी है। कई बार मोबाइल इंटरनेट डेटा इस जरूरत को पूरी नहीं कर पाता है। ऐसे में ब्रॉडबैंड इंटरनेट इसके लिए एक बेहतर विकल्प बन जाता है। आज हम आपको Reliance Jio की AirFiber सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने यूजर्स के लिए फ्री-इंस्टॉलेशन का ऑप्शन भी देती है। जी हां, अगर आप रिलायंस जियो की एयरफाइबर इंटरनेट सर्विस लेते हैं तो इंस्टॉलेशन फ्री में करवा सकते हैं। आइए विस्तार से बताते हैं इस प्लान के बारे में। 

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में AirFiber सर्विस उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने प्रोमोशनल ऑफर के तहत फ्री इंस्टॉलेशन का ऑप्शन दिया है। Reliance Jio AirFiber कनेक्शन लेने पर यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। जो यूजर्स कंपनी का वार्षिक प्लान लेते हैं उनके लिए इंस्टॉलेशन सुविधा फ्री है। इसके साथ ही जो यूजर्स कंपनी का अर्ध-वार्षिक प्लान, यानी 6 महीने वाला प्लान लेते हैं, उन्हें इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में मात्र 500 रुपये देने होंगे। और यदि कस्टमर कंपनी के तिमाही प्लान, यानी 3 महीने वाले प्लान से शुरुआत करता है तो इंस्टॉलेशन चार्ज 1000 रुपये होगा। 

Reliance Jio ने नये साल पर ये प्लान जारी किए थे। हालांकि अब नये साला वाला ऑफर यूं तो खत्म कहा जाएगा क्योंकि न्यू ईयर ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक ही लागू था। लेकिन कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के प्लान्स के लिए इन ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है। अगर यूजर 1 साल वाले प्लान के लिए चुनता है तो उसे एयर फाइबर के लिए कोई इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी। 

Jio AirFiber के लिए कंपनी कई तरह के पैक ऑफर करती है। इनमें सिर्फ इंटरनेट डेटा ही नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए भी पूरा इंतजाम होता है। प्लान्स के साथ कई OTT के बेनिफिट भी मिलते हैं। इसके अलावा लाइव टीवी के लिए एक्सेस भी यहां प्लान्स में शामिल किया गया है। इन प्लान्स की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com