Xiaomi ने Amazon इंडिया पर Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra के लिए एक लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है, जहां इस फोन की जानकारियों को शेयर किया जाएगा। डिवाइस के कैमरा डिटेल्स को भी टीज किया गया है। दोनों फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में 2 मार्च को पेश किया जाएगा। भारत में इसका लाइवस्ट्रीम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। जैसा कि हमने बताया Xiaomi 15 Ultra को चीन में 27 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। वेनिला मॉडल को घरेलू बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है।
Xiaomi ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया था जिसके अनुसार, Xiaomi 15 Ultra एक नया Leica अल्ट्रा-प्योर ऑप्टिकल सिस्टम पेश करेगा, जिसे इमेज क्लिएरिटी और लाइट इंटेक को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। डिवाइस का कोडनेम नाइट गॉड रखा गया है, जो लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी देने की ओर एक इशारा है। स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ एक नया 1 इंच प्राइमरी सेंसर होगा, दोनों को इमेज प्यूरिटी और डायनेमिक रेंज में सुधार करने के लिए इंजीनियर किया गया है। Xiaomi का दावा है कि यह कॉम्बिनेशन उसकी अल्ट्रा सीरीज के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करेगा।
वहीं, एक अन्य पोस्टर से पता चला था कि इसमें 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस होगा, जो 9.4 mm अपर्चर साइज से लैस होगा। सेंसर अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन, 100mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह 200 mm और 400 mm पर लॉसलेस जूम कैपेसिटी की सुविधा प्रदान करेगा।
लीक्स का कहना है कि इसमें Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, 16GB रैम और Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इसे इस कॉन्फिगरेशन के साथ Geekbench AI पर टेस्ट किया जा चुका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com