WPL 2025: दिल्ली की गुजरात पर धमाकेदार जीत, पाइंट्स टेबल में हासिल किया शीर्ष स्थान

WPL 2025

Image Source : WPL
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स

दिल्ली कैपिटल्स ने वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2025) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 29 गेंद शेष रहते 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में टीम की शानदार गेंदबाजी और जेस जोनासेन की नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात जायंट्स को दबाव में डाल दिया। शुरुआती झटकों के कारण गुजरात की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और 9 विकेट पर महज 127 रन ही बना सकी। टीम ने 60 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए थे।

दिल्ली के गेंदबाजों ने किया कमाल

भारती फूलमाली ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाने में मदद की। भारती फूलमाली ने 29 गेंद पर अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके जड़े। डायंड्रा डॉटिन ने 26 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके। इस तरह गुजरात जायंट्स की टीम दिल्ली को सिर्फ 128 रनों का टारगेट दे सकी। पावरप्ले के अंदर ही टीम ने 20 रन के स्कोर के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। नतीजा ये हुआ कि गुजरात की की टीम बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी। दिल्ली की ओर से मारिजाने काप, शिखा पांडे और एनाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपनी झोली में किए।

दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत बल्लेबाजी

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 15.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। जेस जोनासेन ने सिर्फ 32 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने 6 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB दूसरे स्थान पर खिसक गई है। मुंबई तीसरे और यूपी चौथे पायदान पर हैं। गुजरात को 4 मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हुई है और वह सबसे निचले पायदान पर है।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in