Surya Grahan 2025: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण मार्च के महीने में लगने वाला है. ज्योतिष विद्या में सूर्य ग्रहण बहुत विशेष महत्व रखता है. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को लगेगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6.16 मिनट पर समाप्त होगा. ये ग्रहण 03.53 मिनट की कुल अवधि के साथ समाप्त होगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद में लगेगा. भारत में साल का पहला सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा लेकिन उसका असर कई राशियों पर अगले तीन महीनों तक नजर आएगा. जानते हैं, कौन सी हैं वो राशियों जिनको सूर्य ग्रहण के बाद सावधान रहने की जरुरत है.
मेष, कर्क, मीन राशि के लोगों को साल के पहले सूर्य ग्रहण से कष्ट होने की संभावना है. आने वाले अगले 3 तीन इन तीनों ही राशियों को सावधान रहने की जरुरत है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को साल के पहले सूर्य ग्रहण से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. इस दौरान किसी भी प्रकार के फिजूल खर्चों से दूरी बनाकर रखें. व्यापार में लेन-देन में सावधानी बरतें. पैसों के मामले में किसी के बहकावे में ना आएं.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले 29 मार्च के बाद जून माह तक अपने करियर को लेकर बहुत एलर्ट रहें. इस दौरान किसी भी प्रकार से लापरवाही ना करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. आपकी एक गलती आपको बहुत भारी बड़ सकती है और आपको जॉब से हाथ भी धोना पड़ सकता है.
मीन राशि (Pisces)-
साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा. मीन राशि वाले इस दौरान मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. किसी भी प्रकार की टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें और अपने कार्य को आराम से पूरा करने के कोशिश करें. परिवार में कलह के कारण भी आपको तनाव हो सकता है.
Surya Grahan 2025: मार्च में लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
Read More at www.abplive.com