
मोनोक्रोम लुक एक ऐसा लुक है जिसमें सभी तत्वों में एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स होते हैं. आप एक ही आउटफिट में अलग-अलग लेवल की सैचुरेशन और ब्राइटनेस के साथ एक ही रंग के 2-3 अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप शेड्स के बीच ज़्यादा कंट्रास्ट जोड़ते हैं, तो आपका पहनावा ज़्यादा एट्रैक्टिव बना सकता है.

मोनोक्रोम लुक में ज़्यादातर रंग अच्छे से मेल खाते हैं, लेकिन कुछ अपवाद भी हैं. उदाहरण के लिए हरे रंग के कुछ शेड्स को मिलाना इतना आसान नहीं है. अगर एक ही आउटफिट में हरे रंग के 2 से ज़्यादा शेड्स हों. ऐसा इसलिए है क्योंकि हरे रंग में ठंडे और गर्म दोनों शेड्स होते हैं. एक ही आउटफिट में हरे रंग के ज़्यादा से ज़्यादा 2 शेड्स का इस्तेमाल करें.

क्लासिक कंट्रास्ट मैच में हरे रंग के साथ लाल, नारंगी के साथ नीला, पीले के साथ बैंगनी और काले के साथ सफेद रंग शामिल हैं.ऐसे मिक्सअप बहुत चमकीले दिखते हैं. इसलिए जब आप कंट्रास्टिंग लुक बनाते हैं. तो एक रंग मुख्य होना चाहिए और दूसरा पूरक होना चाहिए 70% से 30% के अनुपात में.

अगर आप सॉफ्ट लुक चाहते हैं तो आप ग्रे या पेस्टल कलर का मिक्सअप ट्राई कर सकते हैं. गेरू पीला, जला हुआ नारंगी, सेज, बरगंडी और बेर शामिल हैं.आप किसी आउटफिट में लाइट को लाइट रंगों के साथ या डार्क को डार्क रंगों के साथ मिलाकर सॉफ्ट कलर कॉम्बिनेशन भी बना सकते हैं.

अगर आप कम रंगीन लुक पसंद करते हैं. तो ज़्यादा न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल करें. सफ़ेद, बेज, कैमल, ग्रे, ब्राउन और ब्लैक जैसे न्यूट्रल रंग आसानी से एक दूसरे से मेल खा सकते हैं. अपने आउटफिट को ज़्यादा पर्सनल और स्टाइलिश बनाने के लिए, ऐसे कपड़े चुनें जिनमें एक अनोखा डिज़ाइन, सजावटी तत्व या दिलचस्प बनावट हो.सिंपल डिज़ाइन और सिंपल न्यूट्रल रंगों का कॉम्बिनेशन आपको नीरस लग सकता है और आखिरकार आपको बोर कर सकता है.

जब भी आप कलर चुनते हैं तो आप अपने स्किन टोन का ज्यादा ध्यान रखें. आप जब भी अपने स्किन टोन के हिसाब से कलर लेंगे तो आप ऊपर बहुत अच्छा लगेगा.
Published at : 24 Feb 2025 08:03 PM (IST)
फैशन फोटो गैलरी
फैशन वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com