Vidaamuyarchi OTT Release: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और तृषा कृष्णन की ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अब दर्शकों से दमदार रिस्पांस बटोरने और जबरदस्त कमाई करने के बाद यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. आज ओटीटी प्लेटफार्म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्टर शेयर करके इसके स्ट्रीमिंग की सभी अपडेट्स दे दी हैं. ऐसे में अगर आप भी इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.
यहां देखें विदामुयार्ची का ऐलान-
View this post on Instagram
कब और कहां रिलीज होगी विदामुयार्ची?
अजित कुमार और तृषा कृष्णन की एक्शन-थ्रिलर ‘विदामुयार्ची’ ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. आज 24 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म से अजित का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘कोई ब्रेक नहीं. कोई सीमा नहीं. बस विदामुयार्ची. नेटफ्लिक्स पर विदामुयार्ची देखें, 3 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में.’
विदामुयार्ची की कहानी क्या है?
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा ‘विदामुयार्ची’ हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है. वहीं, इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह ने किया है. फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की कहानी एक आदमी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में उसकी पत्नी को अजरबैजान का एक खतरनाक गैंग किडनैप कर लेता है. ऐसे में अजित का किरदार अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी पत्नी को बचाने के सफर पर निकलता है.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
The post Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर होगा विदामुयार्ची का दबदबा, जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com