
26 फरवरी 2025 को महाकुंभ का समापन हो रहा है. इस दिन महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले में आखिरी शाही स्नान किया जाएगा. महाकुंभ के समापन पर धरती ही नहीं बल्कि आसमान में भी दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा.

महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में आसमान में ग्रहों की परेड नजर आएगी. भारत में सोलर सिस्टम के सभी सात ग्रह आकाश में दिखाई देंगे. ब्रह्मांड में होने वाली ये खगोलीय घटना आमजन खुले और ऊंचे स्थान से देख पाएंगे

महाकुंभ के समापन पर 28 फरवरी 2025 को बुध, शुक्र, शनि, बृहस्पति, यूरेनस और नेपच्यून सभी सात ग्रह सूरज के एक तरफ लाइन से दिखाई देंगे.

फरवरी 2025 में ग्रहों की इस परेड का शुभ असर मिथुन, तुला, कर्क और मकर राशि पर पड़ेगा. इन राशि वालों की किस्मत चमक सकती है.

वैज्ञानिकों के अनुसार सौर मंडल में ऐसा दुर्लभ नजारा सालों में एक बार ही देखने को मिलता है. महाकुंभ के समापन के बाद ग्रहों की ऐसी परेड अब 2040 में देखी जाएगी.

आपको आसमान पर सबसे खूबसूरत और ग्रह की साफ तस्वीर दो बार नजर आएगी, सूरज ढलने के बाद और सूरज उगने से पहले.
Published at : 22 Feb 2025 12:25 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com