Shani Asta 2025 horoscope all zodiac sign rashifal saturn comburts good and bad impact

Shani Asta 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर, वक्री होना और अस्त होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव को माना गया है ऐसे में शनि का स्वयं की राशि में अस्त होना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. सभी नौ ग्रहों में शनिदेव की गति सबसे धीमी है.

2025 में शनि अस्त और उदय कब ?

शनि कुंभ राशि में 28 फरवरी 2025 को रात 07.06 मिनट पर अस्त होगें और 9 अप्रैल 2025 को सुबह 05.03 पर उदय होंगे.

शनि इस समय कुंभ राशि में है और 29 मार्च 2025 को रात 9:41 पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि अस्त होने के बाद अपनी कमजोर अवस्था में रहेंगे. लेकिन इस समय सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में रहेगी. सूर्य और शनि एक दूसरे के शत्रु हैं ऐसे में शनि अस्त होने के बाद भी कई राशियों को कष्ट पहुंचाने वाले हैं.

शनि गोचर 2025

शनि 29 मार्च 2025 को जैसे ही मीन राशि में प्रवेश करेंगे कुछ राशि वालों पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी तो वहीं कुछ पर से यह खत्म हो जाएगी. इस साल मकर राशि वालों पर चल रही साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी जबकि मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी.

शनि के मीन राशि में गोचर करने से मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण, कुंभ राशि पर अंतिम चरण और मेष राशि पर पहला चरण शुरू होगा। वहीं इसके अलावा वृश्चिक राशि के जातकों पर जहां ढैया समाप्त होगी जबकि धनु राशि वालों पर ढैया की शुरुआत हो जाएगी.

शनि अस्त 2025 राशिफल (Shani Ast Rashifal 2025)

मेष राशि – सामाजिक संबंधों और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है. किसी से कोई रुका हुआ पैसा लेना है तो हो सकता है कि वह मिलने में देरी हो जाए. शनि के अस्त होने से आपको बेहतर करियर में मौके न मिलें.

वृषभ राशि – करियर की ग्रोथ में देरी हो सकती है. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें इस दौरान ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि बॉस या उच्चाधिकारियों के साथ अनबन होने की आशंका है.यात्रा के दौरान भी सावधानी बरतें.

मिथुन राशि – शनि देव की अस्त अवस्था के दौरान यात्रा में सावधानी बरतें. पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आगे की योजना बना रहे हैं, उसमें थोड़ी देरी हो सकती है.

कर्क राशि – कर्क राशि के जातकों को आठवें भाव से संबंधित परिणाम प्राप्त होंगे, जो काफी प्रतिकूल हो सकते हैं. ससुराल पक्ष के लोगों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है. अचानक से लाभ या हानि होने के भी योग बन रहे हैं. खर्चों को नियंत्रित करें.

सिंह राशि – प्रेम संबंध में या बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी नया फैसला सोच विचार कर लें.

कन्या राशि – स्वास्थ्य पर असर डालेगा. कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. कोर्ट केस या कानूनी कार्यवाही में फंसे हुए हैं तो सावधान रहें.नौकरीपेशा जातक पदोन्नति की उम्मीद लगाकर रखेंगे, लेकिन सफलता की संभावना कम रहेगी.

तुला राशि – बच्चों के साथ भी संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. दोस्ती और सामाजिक संबंधों में भी परेशानियां आ सकती हैं. लोन चल रहा है तो किस्त समय पर जमा करें और किसी से पैसे उधार न लें.

वृश्चिक राशि – शनि देव चौथे भाव में अस्त होकर ढैय्या के माध्यम से मां के संबंध में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकते हैं. स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है. कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनाएं तो सतर्क रहें. ठगी के शिकार हो सकते हैं.

धनु राशि – यात्राओं करने के दौरान परेशानी हो सकती है. जिस उद्देश्य से यात्रा पर जाएं, वह सफल न हो. मानसिक शांति के लिए कोई आध्यात्मिक यात्रा कर सकते हैं. भाई-बहनों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

मकर राशि – फैमिली बिजनेस में घाटा हो सकता है. पारिवारिक विवाद बढ़ सकता है। आर्थिक क्षति भी हो सकती है. सट्टा बाजार शेयर मार्केट में निवेश करने बचें, क्योंकि शनि देव की दृष्टि आठवें भाव पर पड़ रही है.

कुंभ राशि – ऐसे में भाई-बहनों के साथ संबंध प्रभावित होंगे। विवाह में परेशानी हो सकती है. पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यस्थल पर नौकरीपेशा जातकों को काम का अधिक दबाव महसूस हो सकता है. स्वास्थ्य में गिरावट भी आ सकती है.

मीन राशि – ऐसे में आर्थिक नुकसान हो सकता है. कर्ज में बढ़ोतरी हो सकती है. वेतन वृद्धि न होने से मन दुखी रहेगा. कई कठिनाइयों से गुजरेंगे और आपका भरोसा अध्यात्म के प्रति बढ़ता जाएगा.

Shani Asta 2025: बुराई करने वालों दूसरों को धोखा देने वालों अब शनि नहीं छोड़ेंग, शनि अस्त होकर देंगे भयंकर कष्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com