Israel-Hamas War: 4 शवों पर कैसे हुआ बवाल? सबका एक सवाल, क्या फिर छिड़ेगी जंग

Israel-Hamas War Latest Update: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के बावजूद मिडिल ईस्ट की टेंशन अभी खत्म नहीं हुई है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किडनैप किए गए 4 इजराइली नागरिकों की लाश देखकर पूरी दुनिया हैरान है। हमास ने 1 बुजुर्ग, 1 मां और 2 बच्चों की लाश इजराइल भेजी है। इजराइली सेना ने राष्ट्रीय गान के साथ इन लाशों को रिसीव किया है। ऐसे में पूरी दुनिया कयास लगा रही है कि अब इजराइल का अगला कदम क्या होगा?

1. 4 लाशों ने क्यों हिलाई दुनिया?

हमास के लड़ाकों ने परेड लगाते हुए नारेबाजी के साथ 4 लाशों को वापस किया है। पूरी दुनिया हमास के इस रवैये की आलोचना कर रही है। इजराइल भी यह सब देखकर भड़क उठा है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- अयोध्या मंदिर पर बयान देने वाले काश पटेल कौन? जो बने FBI डायरेक्टर, ट्रंप के करीबी; PM Modi से भी खास कनेक्श

2. इजराइली सैनिकों पर 2 बड़े खुलासे

हमास और इजराइल के युद्ध में बर्बरता दूसरी तरफ से भी हुई है। इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनी कैदियों के साथ काफी बुरा बर्ताव किया है। जेल में उनके साथ बदसलूकी की हदें पार कर दी गईं उन्हें मारापीटा गया और कई कैदियों की रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गई। वहीं गाजा पट्टी में युद्ध लड़ने वाले इजराइली सैनिकों की हालत काफी खराब है। 1 लाख 70 हजार से ज्यादा इजराइली सैनिकों ने मेंटल थैरेपी की मांग की है।

—विज्ञापन—

3. कतर के अमीर क्यों पहुंचे ईरान?

कतर के अमीर भारत दौरे पर थे। भारत से रवाना होने के बाद वो अचानक ईरान पहुंच गए। इस दौरान दोनों देशों के बीच औपचारिक बैठक हुई और ईरान ने दोहा में रोका गया अपना पैसा वापस मांगा है।

4.ईरान का नया प्लान क्या है?

ईरान के टॉप जनरल का कहना है कि वो किसी भी समय इजराइल पर हमला कर सकते हैं। ईरान के परमाणु परीक्षण से जुड़ी जानकारी भी आए सामने आती रहती है। इजराइल का कहना है कि तुर्की हिजबुल्लाह तक हथियार पहुंचाने के लिए ईरान की मदद कर रहा है। ईरान अपना मिलिट्री बजट तीन गुना बढ़ाने वाला है।

5.मध्य पूर्व में कैसे बढ़ रहा है तनाव?

इजराइल की शर्त है कि गाजा पट्टी में हमास और फिलिस्तीन का अस्तित्व खत्म हो जाए। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इजराइल का समर्थन करते हुए गाजा प्लान पेश किया है। ऐसे में बेशक इजराइल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है, मगर इजराइल की शर्त और अमेरिका की मंशा अभी भी अधूरी है।

यह भी पढ़ें- Planetary Parade: 28 फरवरी को सीधी रेखा में आएंगे सभी ग्रह, नहीं देखा तो 15 साल करना होगा इंतजार

Current Version

Feb 21, 2025 12:36

Edited By

Sakshi Pandey

Read More at hindi.news24online.com