Airtel ने किया हैरान, समुद्र के नीचे बिछा दी केबल, इन दो देशों से सीधी कनेक्टिविटी

airtel undersea cable

Image Source : DOT INDIA
एयरटेल अंडरसी केबल

Airtel ने समुद्र के नीचे 21,700 किलोमीटर लंबी केबल बिछाकर हैरान कर दिया है। देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने इस अंडर सी इंटरनेट केबल के जरिए दो बड़े देशों को भारत से जोड़ दिया है। यह अंडर सी केबल कंपनी ने चेन्नई से सिंगापुर और फ्रांस के मार्से शहर तक बिछाया गया है। इसके पहले पिछले साल 30 दिसंबर 2024 को भी कंपनी ने मुंबई से अंडर सी केबल बिछाकर दक्षिण एशिया को मिडिल ईस्ट और पश्चिमी यूरोप से कनेक्ट करने का काम किया है। यह केबल अगले साल तक ऑपरेशनल हो जाएगा।

DoT ने दी जानकारी

दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि यह अंडर सी इंटरनेट केबल भारत को सिंगापुर और फ्रांस के साथ वाया इजिप्ट कनेक्ट करेगा। इस अंडर सी केबल के जरिए 220 टेराबिट प्रति सेकेंड (TBPs) की स्पीड से इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। यह भारत के ग्लोबल कैपेसिटी को बढ़ाने का काम करेगा। 

एयरटेल ने इस अंडर सी केबल के जरिए देश के दो बड़े महानगरों मुंबई और चेन्नई को पश्चिमी यूरोप, मिडिल ईस्ट और दक्षिण एशिया से कनेक्ट करने का काम किया है। कंपनी इन दोनों महानगरों में अपना डेटा सेंटर बनाया है, जिसे एयरटेल के डेटा सेंटर विभाग Nxtra मैनेज करता है।

पांचों महाद्वीप में कनेक्टिविटी

Airtel ने इस अंडर सी केबल के साथ दुनिया के पांचों महाद्वीप को कनेक्ट करने का काम किया है। कंपनी ने अब तक दुनियाभर में कुल 34 अंडर सी केबल बिछाया है। एयरटेल ने अफ्रीका, दक्षिण एशिया-डापान, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अमेरिका को अंडर सी केबल के जरिए कनेक्ट किया है। कंपनी भारत के अलावा श्रीलंका और अफ्रीकी देशों में भी बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है।

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, ‘हम अपनी सुविधाओं में सबसे बड़े केबल सिस्टमों में से एक को उतारकर अपनी वैश्विक कनेक्टिविटी को और मजबूत करने में प्रसन्न हैं। यह 50 देशों में 400,000 हाईपरस्केल Rkms की हमारी मौजूदा नेटवर्क ताकत का पूरक है।’

यह भी पढ़ें – भारत में बनेगा एप्पल का लेटेस्ट iPhone 16e, कंपनी ने किया कंफर्म

Read More at www.indiatv.in