Sri Lanka Train-Elephant Accident : श्रीलंका के हबराना इलाके में गुरुवार (20 फरवरी) को एक भीषण हादसा हो गया है. इस भीषण हादसे में एक पैसेंजर ट्रेन हबराना इलाके में हाथियों के एक झुंड से टकरा गया. ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में 2 अन्य हाथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. यह ट्रेन हादसा द्वीपीय देश श्रीलंका में अब तक की सबसे भीषण ट्रेन और हाथियों के झुंड के टक्कर की घटनाओं में से एक मानी जा रही है.
श्रीलंका में ट्रेन और हाथियों के बीच इस तरह की टक्कर और दुर्घटनाएं अब आम हो गई हैं. वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़े संगठनों के अनुसार, हर साल लगभग 20 हाथियों की मौत ट्रेनों की चपेट में आने से हो जाती है. इसके अलावा, इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष में भी पिछले साल 170 से ज्यादा लोगों और करीब 500 हाथियों की मौत हुई थी.
इंसानी इलाके में हाथियों का हो रहा प्रवेश
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जंगलों की लगातार हो रही कटाई और प्राकृतिक संसाधनों की कमी के कारण वन्य जीव विशेषकर हाथी इंसानी इलाकों में घुसने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस दौरान वे रेलवे ट्रैक, खेतों और गांवों में आकर किसी न किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. जहां हाथियों की ट्रेन के साथ टक्कर होना आम बात हो गई है, वहीं इसके अलावा करंट लगने, जहरीला पदार्थ खाने और अवैध शिकार के भी शिकार बन जाते हैं.
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)
Read More at www.abplive.com