Google planning to open its retail stores in india first outside us

Apple के बाद अब Google भी भारत में अपने फिजिकल स्टोर खोलने जा रही है. ये अमेरिका के बाहर कंपनी के पहले फिजिकल स्टोर होंगे. इन स्टोर्स के लिए दिल्ली और मुंबई के आसपास जगहों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही जगह का चुनाव कर सकती है. बता दें कि Apple ने भारत में अपने फिजिकल स्टोर्स खोले थे और कंपनी की यह रणनीति सफल रही. अब गूगल भी इसी रास्ते पर चलना चाह रही है. कंपनी पिक्सल फोन की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही भारत में शुरू कर चुकी है.

अभी गूगल के सिर्फ 5 स्टोर्स

अभी गूगल के केवल 5 फिजिकल स्टोर्स हैं और ये सभी अमेरिका में हैं. यहां पर कंपनी अपने पिक्सल फोन, वॉच, ईयरबड्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचती है. अभी भारत में बिक्री के लिए गूगल अपने ऑथोराइज्ड रिसेलर पर निर्भर है. दूसरी तरफ ऐपल के दुनियाभर में 500 से ज्यादा स्टोर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब कंपनी लग्जरी सेगमेंट पर ध्यान दे रही है और ऐपल को टक्कर देना चाहती है. अगर शुरुआती स्टोर्स में उसे सफलता मिलती है तो वह और स्टोर खोलने पर भी विचार कर सकती है. 

इतना बड़ा होगा गूगल का स्टोर

अभी गूगल दिल्ली और मुंबई में या इनके आसपास जगह देख रही है और वह जल्द ही इसे लेकर अंतिम फैसला ले सकती है. कंपनी का एक स्टोर लगभग 15,000 स्क्वेयर फीट का होगा और अगले छह महीने में यह ओपन हो सकता है. बताया जा रहा है कि गूगल ने शुरुआत में बेंगलुरु में स्टोर खोलने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वह ऐपल की तरह दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलेगी. दिल्ली के आसपास कंपनी गुरुग्राम का चुनाव कर सकती है. यहां कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं और कई वैश्विक कंपनियों के स्टोर्स भी यहां मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत का अपना AI मॉडल बनाने के लिए इतनी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, सरकार के पास पहुंचे प्रस्ताव

Read More at www.abplive.com