Market Mood: निफ्टी वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को मिला है। मिडकैप, स्मॉल कैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुए हैं। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, ऑटो, रिटल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। बैंकिंग, IT और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 203 अंक गिरकर 75,736 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 20 अंक गिरकर 22,913 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 236 अंक गिरकर 49,335 पर बंद हुआ है। मिडकैप 637 अंक चढ़कर 51,164 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने गुरुवार को कंसेलीडेशन जारी रखी और दिन के अंत में 19 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार ने शुरुआती हिस्से में तेजी दर्ज की और बाद में सत्र के बाकी हिस्से में सीमित दायरे में कारोबार किया। डाली चार्ट पर निचले स्तर पर एक छोटी पॉजिटिव मोमबत्ती बनी है, तकनीकी रूप से यह मार्केट एक्शन निचले स्तर पर बाजार में रेंजबाउंड कारोबार होने का संकेत है।
निफ्टी वर्तमान में 22700 के स्तर (38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के आसपास स्थित मजबूत सपोर्ट लेवल पर है। 23100 के स्तर की शुरुआती बाधा के पार हो जाने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में और तेजी पकड़ सकता है। इसलिए, अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में ऊपर की ओर उछाल की संभावना है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में सुस्ती रहा। भारी खींचतान के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद, निफ्टी एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव करता रहा और 22,912.90 पर सपाट बंद हुआ। सेक्टरवार रुझान मिलेजुले रहे। मेटल, एनर्जी और ऑटो सबसे अधिक फायदो में रहे। जबकि, बैंकिंग और आईटी ने खराब प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉल कैप का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा।
Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 21 फरवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल
दो बड़े सेक्टरों बैंकिंग और आईटी के बीच तालमेल की कमी बाजार में अनिश्चितता पैदा कर रही है। वहीं, दूसरे सेक्टर कोई बड़ा ट्रेंड सेट करने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि,ब्रॉडर इंडेक्सों में हाल ही में आई तेजी ने कुछ राहत प्रदान की है। इस स्थिति में इंडेक्स पर सतर्क रुख अपनाने की सलाह होगी। साथ ही संभावित संकेतों के लिए बैंकिंग और आईटी पर पूरा फोकस बनाए रखने की जरूरत है। इस बीच, FMCG को छोड़कर तमाम सेक्टरों में चुनिंदा शेयरों में अच्छी तेजी आई है। ट्रेडरों को आक्रामक पोजीशन से बचते हुए क्वालिटी शेयरों की पहचान करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com