निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में वोलैटिलिटी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो एपीएल अपोलो ट्यूब्स, एनएचपीसी, बीएसई, गोदरेज कंज्यूमर और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ इंडिया, आईजीएल, एसजेवीएन, सीईएससी और एबीबी इंडिया में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ नायका, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, लॉरस लैब्स और साएंट के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं एबोट, कॉनकोर, वोडाफोन आइडिया और आरबीएल बैंक के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सीमेंस, ट्रेंट, पेट्रोनेट एलएनजी और कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Siemens
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Siemens के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 5100 के स्ट्राइक वाली कॉल 69.15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 100 से 130 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 45 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Trent Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Trent के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5260 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5050 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5117 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई खरीदारी, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों स्टॉक्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Petronet LNG
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Petronet LNG पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 307 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 299 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 322/325 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का मिडकैप फंडा स्टॉकः Castrol India
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Castrol India के स्टॉक में 214 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com