Nawazuddin Siddiqui: कानपुर में इन दिनों फिल्मी सितारों का आना जाना लगातार जारी है. कुछ समय पहले अभिनेता राजपाल यादव तो अब कानपुर में फिल्म रात अकेली पार्ट 2 की शूटिंग के दौरान कानपुर में फिल्म जगत की जानी माने हस्ती नवाजुद्दीन सिद्दीकी शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जा रही है उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शन का भारी जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है.
फिल्म में पुलिस की भूमिका में नवाजुद्दीन नजर आएंगे. इसी के लिए कानपुर की पुलिस कोतवाली में ये शूटिंग की जा रही है. शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन एक हादसे का शिकार हो गए फिलहाल इस हादसे में वो बाल बाल बच गए लेकिन हादसे के दौरान नवाजुद्दीन को गंभीर चोटें भी आ सकती थीं.
बाल-बाल बचे नवाज
फिल्म रात अकेली पार्ट 2 की शूटिंग के तीसरे दिन ही नवाजुद्दीन के एक सीन में वो कार में सवार होकर थाने जा रहे होते हैं लेकिन इसी पार्ट को दर्शाते हुए उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कोतवाली की दीवार से जा टकराई हादसा बड़ा हो सकता था. कार में सवार अभिनेता को गंभीर चोटें भी आ सकती थीं लेकिन इस हादसे में नवाजुद्दीन बाल बाल बच गए. इस हादसे में कार को चलाने वाले ड्राइवर को कुछ चोटें आ गई थी जिनका ट्रीटमेंट कराया जा रहा है.
फैंस हुए परेशान
शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन को देखने आए फैंस में इस हादसे को लेकर परेशानी बढ़ेगी अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ हुए हादसे की खबर ने दर्शकों को भी बेचैन कर दिया. भीड़ बढ़ने लगी लेकिन अभिनेता ने दर्शकों को अपने कुशल होने की सूचना अभिजवाई जिसके बाद भीड़ नियंत्रित हुई. बड़ी संख्या अभिनेता के फैंस जिस जिस जगह पर शूटिंग आयोजित कराई जा रही है वहां पहुंच रहे हैं. यहां तक कि शूटिंग में भी फिल्म प्रोडक्शन वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं.
साल 2020 में रात अकेली का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों से सराह भी था ये फिल्म ड्रामा और थ्रिलर से भरी हुई थी. जिसको लेकर अब इसके प्रोड्यूसर इसके अगले पार्टी की शूटिंग कर रहे हैं और इसके लिए कानपुर शहर की अलग अलग लोकेशन को चुना गया है. तीन दिन तक शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब महज दो दिन ही कानपुर में शूटिंग होनी बाकी है. जिसके चलते दर्शकों ओर नवाजुद्दीन के चाहने वालों की भीड़ भी हर दिन बढ़ रही है.
रिपोर्ट- व्यास धीमान
Read More at www.abplive.com