How strong is Delhi government where can CM Rekha Gupta face challenges understand this from astrology

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आज दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया. 26 साल का भाजपा का वनवास समाप्त हुआ. भारतीय जनता पार्टी बीते 26 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. लेकिन अब बीजेपी ने दिल्ली में वापिसी कर ली है ऐसे में लोगों के प्रश्न हैं, जो इस प्रकार हैं- 

  1. क्या दिल्ली की सरकार मजबूत है?
  2. इस सरकार को क्या कोई हिला सकता है?
  3. इसका कार्यकाल कैसा रहेगा?
  4. दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर ये सरकार कितना खरा उतर पाएगी
  5. सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता का कार्यकाल कैसा रहने वाला है?

ज्योतिष के माध्यम से इन प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश करते हैं. 20 फरवरी 2025 को दोपहर 12:24 मिनट पर रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ लेती हैं. इस समय की कुंडली में इन सभी प्रश्नों के उत्तर भी छिपे हैं, बारी-बारी से इन प्रश्नों के उत्तर जानने की कोशिश करते हैं-

दिल्ली की सराकर को कमजोर समझने की भूल न करें!
दिल्ली की सरकार ने वृषभ लग्न में शपथ ली है, ज्योतिष के मुताबिक ये एक स्थिर लग्न है. शपथ ग्रहण के समय यहां देव गुरु बृहस्पति विराजमान थे. जो इस सरकार को बेहद मजबूत बना रहे हैं.ज्योतिष ग्रंथ ये बताते हैं कि जब कोई सरकार या मुख्यमंत्री स्थिर लग्न में शपथ लेता है तो वो मजबूत होती है और अपने कार्यकाल को पूरा करती है.

CM रेखा गुप्ता को कहां मिल सकती है चुनौती, दिल्ली की सरकार कितनी मजबूत? ग्रहों के खेल से समझें

विपक्ष की कोशिशों को लग सकता है झटका
शपथ ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति दिल्ली की नई सरकार के प्रभावशाली ढंग से कार्य करने को लिए प्रेरित कर रही है.कुंडली के दशम भाव में तीन ग्रहों की युति ये इशारा कर रही है कि मुख्यमंत्री के रुप में रेखा गुप्ता विपक्षियों की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगी. दशम भाव में सूर्य के साथ बुध व शनि का गोचर उन्हें जनता के हित के लिए कुछ ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिनकी काट ढ़ूढ़ना विरोधियों के लिए मुश्किल लग रहा है. यहां बुध की अस्त स्थिति थोड़ी परेशानी पैदा करत सकती है, लेकिन समय- समय पर इसका समाधान निकालने में सफलता मिलेगी. युवाओं को संतुष्ट रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे.

पांच साल बेमिसाल रहेंगे नई सरकार के लिए!
दिल्ली की सरकार ने जिस शुभ मुहूर्त में शपथ ली है उससे लगता है कि ये सरकार अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण करेगी.इस सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है. यद्पि पंचम भाव में केतु विराजमान है. जो समय-समय पर नई चुनौतियों के तरफ इशारा कर रहा है. सेहत व युवाओं से जुड़े मामलों में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन इन पर दिल्ली की सरकार अंत में विजय प्राप्त करने में सफल रहेगी. केतु को ज्योतिष में विजय या पताका भी कहा गया है. 

दिल्ली के दिलों पर राज करेगी रेखा की सरकार!
रेखा गुप्ता दिल्ली के दिल पर राज करेंगी, इस पर यही कहा जा सकता है कि ग्रहों की स्थिति इसकी पूर्ण संभावनाओं का निर्माण कर रही है. नई सरकार गरीब, दलित, मजदूर आदि के लिए 28 फरवरी से पहले-पहले कोई बड़ी योजना की घोषणा कर सकती है. जो इस सरकार के लिए  गेमचेंजर की भूमिका निभा सकता है. महिलाओं के लिए ये सरकार कुछ नई योजनाएं लेकर आ सकती है, इसके क्रियान्वयन के लिए सरकार को अधिक मेहनत करनी होगी. दशम भाव में बुध का अस्त होना कुछ अड़चन पैदा कर सकती हैं. यहां पर शनि मजबूत होकर गोचर कर रहे हैं, जो सरकार को कमजोर और मध्यम वर्गों के लिए कल्याणकारी काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

रेखा गुप्ता के लिए नई डगर कितनी मुश्किल?
दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को अधिक परिश्रम करना होगा. कुंडली के दशम भाव में शनि की मौजूदगी ये साफ इशारा कर रही है कि काम तो करना ही होगा. क्योंकि शनि कठोर परिश्रम के कारक हैं. साथ नियम व अनुशासन के भी कारक है. धनभाव में वक्री मंगल राजस्व की स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए इस पर ध्यान देना होगा. वहीं केतु पंचम भाव में दिल्ली के लोगों की सेहत को लेकर अधिक गंभीर रहने का संकेत कर रहा है. प्रदुषण व संक्रामक रोगों से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरुरत है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यहां पर इन मोर्चों पर मुख्यमंत्री को चुनौतियां मिलती दिख रही है. कमजोर वर्गों का समर्थन पाने में ये सरकार अधिक प्रयासरत रहेगी. 

यह भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony Live: रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Read More at www.abplive.com