मनोज पांडे
West Bengal Police Officer Shot On Petrol Pump: पश्चिम बंगाल में हावड़ा से कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पुलिस अधिकारी को सारेआम गोली मारी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की जान बाल-बाल बची है, क्योंकि यह गोली पुलिस अधिकारी के हाथ में लगी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और इसकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारी पर यह जानलेवा हमला किसने और क्यों किया है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हावड़ा के घोष पारा पेट्रोल पंप के सामने एक पुलिस अधिकारी के हाथ में गोली लगी, घटना रात करीब ग्यारह बजे की है.
सूचना पाकर बेंटरा और शिबपुर थानेकी पुलिस मौके पर आई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस अधिकारी को गोली लगी उसका नाम जयंत पाल है.हुगली जिले में कार्यरत है। pic.twitter.com/cCkju1Xhgw— Syeda Shabana (@JournoShabana) February 20, 2025
—विज्ञापन—
पुलिस अधिकारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
यह वारदात हावड़ा के घोष पारा में एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे पेट्रोल पंप के सामने खड़े पुलिस अधिकारी के ऊपर अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस दौरान उसके हाथ में गोली लग गई। वारदात की सूचना मिलते ही बेंटरा और शिबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल हुए अधिकारी को हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस अधिकारी को गोली लगी उसका नाम जयंत पाल है। घटना के समय एक महिला अधिकारी भी उनके साथ थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला से अस्पताल में पूछताछ की जा रही है। हावड़ा सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना किसी महिला से विवाद के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें: Jaunpur Accident: दो हादसों में कैसे गई 8 की जान? देखें हादसा कितना दर्दनाक?
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
जांच के तहत पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आखिर किस वजह से इस पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई गई? इसके पीछे मकसद क्या है? इस वारदात में कौन-कौन लोग शामिल हैं? पुलिस के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं, जो महिला साथ में गाड़ी में बैठी हुई थी।
Current Version
Feb 20, 2025 13:38
Edited By
Pooja Mishra
Read More at hindi.news24online.com