Aamir Khan Dialogues: एक्टिंग करना आसान नहीं होता है. खासकर एक रोल से दूसरे रोल में स्विच करना मुश्किल होता है. ये मुश्किल मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ भी होती है. उन्होंने एक बार अपने इस चैलेंज के बारे में खुद बताया था. आमिर ने एक बार खुलासा किया था कि धूम 3 की शूटिंग के दौरान वो पीके के भोजपुरी स्टाइल में डायलॉग बोलने लगे थे जिसके बाद वहां मौजूद हर कोई चौंक गया था. डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य भी सोच रहे थे कि आमिर खान को क्या हो गया.
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस पल के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि कैसे पीके और धूम 3 के शेड्यूल मिक्स होने से वो परेशान हो गए थे और कंफ्यूजन में कुछ ऐसा कर दिया था कि हर कोई हंसने लगा था.
पीके के स्टाइल में बोला धूम 3 का डायलॉग
आमिर खान ने बताया कि उन्होंने पीके का 45 दिन का इंटेंस शूट खत्म किया था. इस शूट में उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में ही बात की थी. अगले दिन वो धूम 3 के क्लाइमैक्स को शूट करने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गए थे. वो सीन बहुत जरुरी और टेंस था. जहां पर आमिर का किरदार समर कैटरीना को हेलिकॉप्टर से बाहर निकलते देखता है जल्दी में उन्हें कहना होता है कि हमारे पास समय नहीं है चलो.
आमिर ने आगे बताया- ‘जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन कहा तो आमिर पीके के स्टाइल भोजपुरी नें डायलॉग बोलने लगे. उन्होंने कहा- हमरे पास वखत नहीं है, चलो. इसके बाद सेट पर एकदम शांति थी जब तक डायरेक्टर चिल्लाकर कट कट कट नहीं बोले.’ उसके बाद आमिर को एहसास हुआ कि उन्होंने गलती कर दी है और फिर उन्होंने सबसे माफी मांगी. हालांकि दूसरे टेक में भी आमिर ने वो ही गलती की. इस बार हर कोई जोर- जोर से हंसने लगा था.
शूट खत्म होने के बाद डायरेक्टर उनके पास आए और गहरी सोच में डूबा हुआ उनसे पूछा कि वह लगान के भुवन की तरह क्यों बोल रहे हैं. आमिर ने हंसते हुए बताया कि निर्देशक को यह एहसास ही नहीं हुआ कि वह भोजपुरी बोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अभी भी पीके में बहुत डूबे हुए थे और पूरी तरह से वापस नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें: ‘Govinda को बेवकूफ लोग पसंद हैं’, पत्नी सुनीता बोलीं- मैं कम बोलती हूं, मुझे अच्छा नहीं लगता
Read More at www.abplive.com