लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र 2025-26 (Budget session of UP Assembly 2025-26) के पहले ही नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Leader of the House Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि लोग भोजपुरी नहीं उर्दू पढ़ें, मौलवी बनेंगे, हम कठमुल्लापन का देश नहीं बनने देंगे। ये समाजवादियों का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कहा ये अपने बच्चों को तो अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाते हैं लेकिन दूसरे के बच्चों को यदि सरकार सुविधा देना चाहती है तो ये कह देंगे कि उसको उर्दू पढ़ाओ । क्या ये देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं? यह नहीं चलने वाला है।
पढ़ें :- सीएम योगी सदन में भड़के, बोले-हम कठमुल्लापन का देश नहीं बनने देंगे, ये समाजवादियों का दोहरा चरित्र है , जो कतई स्वीकार्य नहीं
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का पलटवार
योगी जी ने अपने 4 मिनट 28 सेकंड के उर्दू के ख़िलाफ़ दिये गये भाषण में 9 उर्दू के शब्द बोले।
तबके ( उर्दू )
पायदान ( उर्दू )
अगर ( उर्दू )
बात ( उर्दू )
बच्चों ( उर्दू )
आदी ( उर्दू )
सरकार ( उर्दू )
अंदर ( उर्दू )
दुनिया (उर्दू ) pic.twitter.com/y2Ht7Md91O— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 19, 2025
पढ़ें :- सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? संजय सिंह ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पूछा सवाल
इस बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने बुधवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि योगी जी ने अपने 4 मिनट 28 सेकंड के उर्दू के ख़िलाफ़ दिये गये भाषण में 9 उर्दू के शब्द बोले हैं। इस भाषण में बोले गए शब्द…
तबके ( उर्दू )
पायदान ( उर्दू )
अगर ( उर्दू )
बात ( उर्दू )
बच्चों ( उर्दू )
आदी ( उर्दू )
सरकार ( उर्दू )
अंदर ( उर्दू )
दुनिया (उर्दू )।
Read More at hindi.pardaphash.com