Watch: लैंडिंग करता विमान कैसे क्रैश हुआ और पलटा? Toronto से नया वीडियो आया सामने

Plane Crash in Toronto New Video: कनाडा के टोरंटो में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन की क्रैश लैंडिंग का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लैंडिंग और विमान के क्रैश होने की घटना साफ नजर आ रही है। यह वीडियो एयरपोर्ट पर एक गाड़ी में बैठे लोगों ने बनाया है, जो कौतूहलवश फ्लाइट की लैंडिंग का मूमेंट अपने फोन में कैप्चर कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि प्लेन क्रैश हो जाएगा।

वीडियो में साफ देख सकते हैं कि विमान रनवे पर उतरता है और फिसलता चला जाता है। इस दौरान उसमें आग लग जाती है और वह पलट जाता है। फिर उसमें से घना काला धुंआ निकलने लगता है। इस वीडियो को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है और वीडियो देखकर आप यह सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि ऐसी क्रैश लैंडिंग के बावजदू सभी 80 लोगों का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

—विज्ञापन—

 

एयरपोर्ट के रनवे पर जमी थी बर्फ

AP की रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट एंडेवर 4819 ने CRJ-900 जेट प्लेन में मिनियापोलिस के सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स समेत 80 लोग सवार थे। फ्लाइट को कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होना था। भीषण ठंड के कारण टोरंटो में तापमान शून्य से नीचे था। बर्फीली हवाएं चल रही थीं और सड़कों-रनवे पर बर्फ जमी थी।

इसी खराब मौसम में फ्लाइट रनवे पर लैंड हुई, लेकिन विमान क्रैश हो गया। विमान रनवे पर जमी बर्फ से स्किड हो गया और फिसलता चला गया। इस दौरान विमान में भयंकर आग लग गई और वह पलट गया, लेकिन बर्फ के कारण आग बुझ गई और काला धुंआ निकलने लगा। पायलट ने हादसे की जानकारी ATC को दी और एयरपोर्ट स्टाफ, सिक्योरिट, मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड तुरंत हादसास्थल पर पहुंची।

 

कनाडा-अमेरिका मिलकर करेंगे हादसे की जांच

एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने फ्लाइट कू मेंबर्स की मदद से इमरजेंसी गेट से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर कर्मियों ने आग और उससे निकलते काले धुएं को बुझाया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आग की चिंगारी से विमान के किसी और हिस्से में आग न भड़के। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, लेकिन विमान का पिछला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

डेल्टा एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की और यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर कनाडा 1-866-629-4775, अमेरिका 1-800-997-5454 जारी किए। हादसे की जांच कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) कर रहा है। इसमें अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी मदद कर रहा है। हादसे की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के आदेश हैं।

 

 

Current Version

Feb 19, 2025 07:12

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com