radhika apte trolled after champagne and breast feeding know side effects of alcohol on newborn baby

Alcohol Effects on New Born : एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की. जिसमें बाथरूम में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. इस तस्वीर में उनके एक हाथ में ब्रेस्ट मिल्क के लिए पंप और दूसरे हाथ में शैंपेन का गिलास है. इस तस्वीर के सामने आते ही एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नई-नई मां बनने वाली महिला ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अगर शराब या शैंपेन पीती हैं तो इसका न्यू बॉर्न बेबी (New Born Baby) पर क्या असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर सा कर्वी फिगर पाने की है चाहत तो आज से ही फॉलो करें ये रूटीन

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शैंपेन पीना कितना सही

डॉक्टर्स का कहना है कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मां के लिए कई तरह के फैसले लेना खास होता है. खास तौर से जब बात अल्कोहल या शैंपेन के सेवन की होती है, तो नवजात की सेहत सबसे पहले आती है. ऐसी महिलाओं को शराब से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि जब मां शराब पीती हैं तो ब्लड से ब्रेस्ट के दूध में मिल सकती है. इसका मतलब यह है कि अल्कोहल का सेवन न्यू बोर्न की बॉडी में पहुंच सकता है. जिसका उनकी सेहत पर हानिकारक असर देखने को मिल सकता है.

मां का ज्यादा शराब पीना, बच्चे के लिए कितना खतरा

1. ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ज्यादा शराब या शैंपेन पीने से नवजात की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. 

2. मां का लंबे समय तक शराब पीना बच्चे की नींद की क्वालिटी और वजन को बिगाड़ सकता है.

3. मां के शराब पीने से नवजात थका हुआ, कमजोर और चिड़चिड़ा महसूस कर सकता है. 

4. ज्यादा शराब पीने से मां के स्तन दूध के प्रोडक्शन भी प्रभावित हो सकता है. इससे न्यू बॉर्न बच्चे को जरूरत के हिसाब से पोषण नहीं मिल पाता है.

न्यू मॉम्स और ब्रेस्टफीड करवाने वाली महिलाएं क्या करें

1. अगर शराब पी रही हैं तो दिन में एक बार या एक पेग ही पीनी चाहिए.

2. शराब ब्रेस्टफीडिंग से 2-3 घंटे पहले ही पी सकती हैं. इसकी एक लिमिट तय करें.

3. ब्रेस्ट पंपिंग से दूध पिलाती हैं तो पहले से दूध अलग निकाल कर स्टोर कर लें और फिर शराब पिएं.

4. शराब पीने से मां की नींद खराब होती है.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com