चुकंदर से बनाएं बालों के लिए नेचुरल हेयर कलर, ऐसा रंग आएगा कि लोग पूछेंगे नाम, लगाना भी है आसान

चुकंदर से बनाएं हेयर कलर

Image Source : FREEPIK
चुकंदर से बनाएं हेयर कलर

चुकंदर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लाल रंग की चुकंदर खाने से शरीर में खून बढ़ता है और आयरन की कमी दूर होती है। सिर्फ खाने ही नहीं बल्कि चुकंदर का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। चुकंदर से लिप बाम, क्रीम और हेयर कलर तैयार होता है। बालों पर बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले कलर लगाने से बेहतर है कि आप चुकंदर से बना नेचुरल हेयर कलर लगाएं। चुकंदर बालों के लिए फायदेमंद है। इससे बालों पर नेचुरल बरगंडी कलर आता है। चुकंदर से बालों को आसानी से कलर किया जा सकता है। चुकंदर में बीटालेन्स होता है जो बालों को नेचुरली रंगने का काम करता है। जानते हैं बालों पर चुकंदर कैसे लगाएं?

चुकंदर से कैसे बनाएं हेयर कलर?

1 बड़ा चुकंदर लें और उसे मिक्सी में ग्राइंड कर लें। चुकंदर का गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें और इसे किसी कटोरी में निकाल लें। अब इस पेस्ट में 1 स्पून नारियल तेल मिलाएं। इसे बालों पर किसी ब्रश की मदद से लगाएं। चुकंदर को हेयर पैक की तरह बालों पर लगाना है। इसे 2-3 घंटा लगाकर रखें और फि बालों को पानी से धो लें। 1 दिन के बाद शैंपू कर लें।

चुकंदर से कैसे बनाएं हेयर कलर

Image Source : FREEPIK

चुकंदर से कैसे बनाएं हेयर कलर

चुकंदर हेयर कलर मास्क 

चुकंदर को मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दो चम्मच चुकंदर का रस लें और उसमें 1 चम्मच अदरक का रस और दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर फेंट लें। अब इसे बालों की जड़ों और पूरे बालों पर लगाएं। हल्के हाथ से थोड़ी मसाज करें और इस मास्क को 1-2 घंटा लगाकर रखें। समय पूरा होने के बाद सादा पानी से बालों को धो लें।

चुकंदर हेयर मास्क

चुकंदर को पानी से धो लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। चुकंदर को मिक्सी में डालकर पीस लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। चुकंदर के पेस्ट को छानकर बाउल में निकाल लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इस पैक को बालों पर लगा लें और फिर 2-3 घंटे के बाद शैंपू कर लें। 

चुकंदर बालों को फायदा तो पहुंचाती है लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए पैच टेस्ट कर लें और तभी बालों पर लगाएं। 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in