Rekha Gupta is the new CM of Delhi, the prediction came true

Delhi CM Name: दिल्ली के सीएम को लेकर ABPLive की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर चला आ रहा संशय आज समाप्त हो गया. अब कल यानि 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जहां पर रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

दिल्ली सीएम को लेकर क्या थी भविष्यवाणी की थी कि ग्रहों की स्थिति उन्हें मुख्यमंत्री के पद के बेहद करीब ले जा रही है. ABPLive ने इस भविष्यवाणी में बताया था कि उन्हें मंत्री पद अवश्य मिलता दिख रहा है.

विजेंद्र गुप्ता को लेकर भी एबीपी लाइव ने भविष्यवाणी की थी कि 22 फरवरी के बाद उनका कद बढ़ सकता है. अब जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक पार्टी उन्हें स्पीकर बनाने जा रही है. प्रवेश वर्मा को लेकर भी ये भविष्यवाणी की गई थी कि वे सीएम पद के प्रबल दावेदार तो हैं लेकिन कुछ ग्रह उनके लिए अड़चन पैदा कर रहे हैं. वे डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. 19 फरवरी को शाम को जब सीएम के नाम का ऐलान हुआ तो ये सभी भविष्यवाणी सच साबित होती नजर आई. जिन नामों को लेकर चर्चा चल रही थी उन सभी उम्मीदवारों के नामों को कई एंगलों से जांचने और ज्योतिषीय गणना पर परखने के बाद ABPLive के योग्य ज्योतिषीय द्वारा ये भविष्यवाणी की गई थीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली का सीएम कौन? इन चार में से किसके नाम पर लग सकती है मोहर

दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान आज, शपथ कल, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत

दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल, विरोधियों की उड़ जाएंगी नींद भाजपा की कुंडली से मिल रहे ऐसे संकेत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com