Who is the New CM Delhi whose name among these four can Announcement

Delhi CM Name Announcement: दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान होने में अब महज कुछ ही घंटे शेष है. 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. रामलीला मैदान में कल दोपहर 12:30 बजे  शपथ ग्रहण समारोह है. इससे पहले 19 फरवरी यानि आज शाम 7 बजे के करीब विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें दिल्ली के नये सीएम  का नाम तय किया जाएगा. नाम के अक्षर से आइए जानते हैं कि किसके सितारे बुलंद चल रहे हैं.
 
बीजेपी के विधायक दल की बैठक 19 फरवरी यानि आज होनी है जो करीब शाम 7 बजे होगी.इसमें पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ सीएम के नाम की घोषणा करेंगे. जिन चार नामों की सबसे अधिक चर्चा है उनमें नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा, रोहिणी विधायक विजेंद्र गुप्ता, शालीमार विधायक रेखा गुप्ता और राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. ज्योतिष के माध्यम से जानते हैं कि इनमे से किसकी किस्मत चमक सकती है.

प्रवेश वर्मा- नाम अक्षर से इनका राशि कन्या बनती है. कालपुरुष की कुंडली में इसका स्थान छठा है. कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह वर्तमान समय में अस्त चल रहा है, वहीं बुध का गोचर शनि की राशि कुंभ में हो रहा है, जहां पर इस समय सबसे अधिक तीन ग्रह विराजमान हैं, यहां पर शनि, बुध के साथ ग्रहों के राजा सूर्य भी विराजमान हैं. अन्य ग्रहों की स्थिति इनके लिए उत्तम दिखाई दे रही है. लेकिन राशि का स्वामी अस्त है जो कुछ अड़चन भी देता नजर आ रहा है.

विजेंद्र गुप्ता- नाम अक्षर से इनकी राशि वृषभ बनती है, जहां पर स्वयं देव गुरु बृहस्पति विराजमान है. जो एक उत्तम संयोग बना रहे हैं. गुरु को ज्योतिष में उच्च पद दिलाने में सबसे प्रभावी ग्रह माना गया है.इसलिए वे सीएम पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. गुरु के साथ दशम भाव में त्रिग्रही योग बना है. यहां शनि स्वयं अपनी ही राशि में विराजमान हैं जो कहीं न कहीं जनता के घर को भी देख रहे हैं. यही कारण है कि इनकी स्थिति और दावेदारी दोनी ही मजबूत दिखाई दे रही है. आने वाले समय में इसका इन्हें लाभ मिलता दिख रहा है. 22 फरवरी से इनका राजनैतिक कद बढ़ता दिखाई दे रहा है.

रेखा गुप्ता- नाम अक्षर से इनकी राशि तुला बनती है, इनका पंचम भाव काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. जहां पर सूर्य, शनि और बुध विराजमान हैं. ये तीनों ग्रह मिलकर रेखा गुप्ता को बड़ा पद दिलाने में अहम भूमिका निभाते दिख रहे हैं. ग्रहों की स्थिति इन्हें सीएम पद के बेहद करीब ले जा रही है. इन्हें मत्री पद अवश्य मिलता दिख रहा है. शिक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण पद भी इनके खाते में जाता दिख रहा है.

मनजिंदर सिंह सिरसा- नाम अक्षर से इनकी राशि सिंह बनती है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. वर्तमान समय में सूर्य शनि और बुध के साथ कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, जो राजनीति में अच्छी स्थिति की तरफ संकेत कर रहे हैं, दिल्ली की राजनीति में इनकी भूमिका प्रभावी दिखाई दे रही है. सप्तम भाव मजबूत होने से वरिष्ठ नेताओं का साथ मिलता दिखा रहा है. 29 मार्च के बाद स्थिति और भी बेहतर होती दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान आज, शपथ कल, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive. com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com