Vijaya Ekadashi 2025 lord vishnu puja 24 february mangal margi these zodiac sign be alert

Vijaya Ekadashi 2025: साल में पड़ने वाली सभी एकादशी तिथियों में विजया एकादशी भी एक है, जिसे धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी के व्रत और पूजन से शत्रु परास्त होते हैं विजय प्राप्ति होती है. धार्मिक कथा के अनुसार, लंका पर जीत हासिल करने से पहले भगवान श्रीराम जी ने भी इस एकादशी का व्रत किया था.

विजया एकादशी फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है, जोकि इस साल सोमवार 24 फरवरी 2025 को है. 24 फरवरी का दिन इस साल कई मायनों में खास रहने वाला है. क्योंकि ज्योतिष के अनुसार एक ओर जहां इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होगा, तो वहीं दूसरी ओर ब्रह्मांड में भी बड़ी हलचल होने वाली है. ऐसे में कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी.

विजया एकादशी पर ब्रह्मांड में बड़ी हलचल

एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास के अनुसार, सोमवार 24 फरवरी को विजया एकादशी होगी. इस दिन भगवान श्रीहरि का व्रत-पूजन किया जाएगा. साथ ही इस दिन यानि 24 फरवरी को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर बुध और यम एक दूसरे से 45 डिग्री के कोण पर रहेंगे, जिससे कि अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. यह योग भी कुछ राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएगा तो कुछ के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

वहीं 24 फरवरी के दिन ही मिथुन राशि में मंगल भी मार्गी होंगे. जोकि सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करेंगे. कुछ राशियों के लिए मंगल का मार्गी होना शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहेगा. आइये जानते हैं 24 फरवरी को विजया एकादशी के दिन ब्रह्मांड में होने वाली इन हलचल का किन राशियों पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव और किन्हें बरतनी होगी सावधानी.

  • कन्या राशि (Virgo): ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, मंगल मार्गी होकर कन्या राशि वालों के रिश्ते-नाते को प्रभावित कर सकते हैं. इस समय वैवाहिक जीवन में अनबन रहेगी और ससुराल पक्ष से भी रिश्ते बेहतर नहीं होंगे. कार्य-व्यापार में भी मंदी रहेगी. स्वास्थ्य भी ढीला-ढाला रहेगा.
  • धनु राशि (Sagittarius): धनु रासि वाले अपने सेहत और संबंधों पर ध्यान दें, क्योंकि इस समय पारिवारिक क्लेश रहेगा, जोकि आपकी मानसिक अशांति का कारण बनेगा.
  • मकर राशि (Capricorn): आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. किसी नए या जरूरी कार्य के लिए थोड़ा रुक जाना ही बेहतर रहेगा. हालांकि इस समय परिवार और मित्रों का सहयोग आपको मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के कौन से मंत्र दिलाएंगे जॉब में तरक्की

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com