बेसन फेस पैक रेसिपी
क्या आप भी अपनी त्वचा के खोए हुए निखार को वापस लाने के लिए महंगे-महंगे केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों को यूज कर आसानी से अपनी त्वचा की रंगत को सुधार सकते हैं। स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए आप बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नेचुरल फेस पैक को बनाने के लिए यूज की जाने वाली सामग्री आपको अपने किचन में आसानी से मिल जाएगी।
फेस पैक की रेसिपी
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन, चावल का आटा और हल्दी पाउडर निकाल लीजिए। अब आपको इसी कटोरी में शहद निकालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। इसके बाद इस मिक्सचर में गुलाब जल एड कर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। आपका बेसन फेस पैक बनकर तैयार है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लगभग 10 मिनट तक इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर रखना है। जब ये फेस पैक सूख जाए, तब आप ठंडे पानी से फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
बढ़ जाएगा त्वचा का निखार
इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आप अपनी त्वचा के निखार को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इस फेस पैक में पाए जाने वाले तमाम तत्व पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर ये केमिकल फ्री फेस पैक आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in