Mahashivratri 2025: साल 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को पड़ रही है. भगवान शिव की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा रहती है लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिनका भोलनाथ का आशीर्वाद सदैव बना रहता है. महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है इस दिन भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था.जानते हैं कौन सी हैं वो 4 लकी राशियां जिनकी किस्मत महाशिवरात्रि से बदलने वाली है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि भगवान शिव की प्रिय राशियों में से एक है. मेष राशि के स्वमी हैं मंगल. मंगल भगवान शिव के पुत्र है जिनका जन्म भगवान शिव के पसीने की बूंद से हुआ था. इसी कारण मेष राशि वालों पर शिव जी विशेष कृपा रहती है. महाशिवरात्रि के बाद इस राशि के लोगों के कष्टों में कमी आएगी. करियर और बिजनेस में तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.
वृश्चिक राशि (Taurus)-
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. शिव जी और मंगल ग्रह का संबंध गहरा है. भोलेनाथ मंगल ग्रह के पिता कहते जाते हैं. मंगल का जन्म भोलेनाथ के पसीने की बूंद से हुआ था. वृश्चिक राशि वालों के महाशिवरात्रि के बाद सभी संकट दूर होंगे. शादी ब्याह में आ रही रुकावटें इस समय के बाद समाप्त हो जाएगी.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि देव ने भोलेनाथ की उपासना करके ही न्याय के अधिपति का पदवी पाई थी. मकर राशि वालों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है. मकर राशि वालों के अटके हुए कार्य महाशिवरात्रि से बनने लग सकते हैं. शिव जी कृपा शनि देव की राशि पर रहेगी और लोगों को कामयाबी मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. भोलेनाथ का आशीर्वाद इस राशि के लोगों पर सदैव बना रहता है. कुंभ राशि वालों को भोलेनाथ सदैव सुख समृद्धि प्रदान करते हैं. महाशिवरात्रि के बाद का समय आपके लिए है. आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com