मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो बदमाश ढेर, एक के पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर।  जनपद में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत थाना छपार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात थाना छपार पुलिस ने सिमर्थी मार्ग पर स्थित गौशाला के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा।

दरअसल इन बदमाशों ने 10 फरवरी को सिसौना कट के पास एक मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद थाना छपार पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।

बीती रात थाना छपार पुलिस द्वारा जब सिमर्थी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी तो मोटरसाइकिल सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और गौशाला के पास स्थित आम के बाग में घुस गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे बदमाश को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल (यूपी 12 बीए 4296) और एक अवैध तमंचा बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान समीर उर्फ चिकनी पुत्र गुलफाम, निवासी: गंधौर, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और कामिल पुत्र अब्दुल सत्तार, निवासी: छपार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई

समीर उर्फ चिकनी का अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें उसने छपार, रतनपुरी और मण्डी धनौरा क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। वहीं, कामिल का भी रतनपुरी थाना क्षेत्र में पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है। इस मुठभेड़ में थाना छपार पुलिस टीम ने साहसिक कार्रवाई की, जिसमें उपनिरीक्षक रोहित चौधरी, सत्यप्रकाश यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More at www.asbnewsindia.com