मुजफ्फरनगर: लिफ्ट लेकर जिओ कंपनी के मैनेजर का अपहरण, लूटपाट कर फेंका

मुजफ्फरनगर।  पानीपत-खटीमा हाईवे पर लिफ्ट लेकर मेरठ के जियो कंपनी के मैनेजर विपिन मलिक का तितावी थाना क्षेत्र में अपहरण कर लूटपाट की गई। नलकूप के कमरे में बंधक बनाकर पूरी रात पीटा गया। वारदात के बाद पीड़ित को जंगल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

शामली जनपद के गांव मन्ना माजरा निवासी विपिन मलिक मेरठ में जियो कंपनी में मैनेजर है। वह रविवार रात मेरठ से कार में मुजफ्फरनगर होते हुए गांव जा रहा था। रास्ते से दो युवक लिफ्ट लेकर शामली जाने के लिए बैठ गए। तितावी क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा के जंगल में लगभग साढ़े नौ बजे के करीब उन्होंने तमंचे निकालकर विपिन को आतंकित किया और बघरा में हाईवे पर एक होटल के सामने जंगल में एक नलकूप पर ले गए। आरोप है कि वहां कमरे में बंधक बनाकर पूरी रात पिटाई की। चेन, छह हजार रुपये और दो कीमती मोबाइल लूट लिए। पिटाई से वह बेहोश हो गया।

सुबह किसी समय आरोपी युवक उसे कार समेत हाईवे पर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने कार में युवक को बेहोशी की हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। तितावी पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां विपिन मलिक ने पुलिस को पूरा वाकया बताया। डॉक्टरों ने युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। थाना पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। कार से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं। एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि जांच कराई जा रही है।

Read More at www.asbnewsindia.com